ब्रेन ट्यूमर एक बड़ी समस्या है, जिससे मरीज की जान तक जा सकती है। यह बीमारी आमतौर पर तब होती है, जब दिमाग के आस-पास की कोशिकाओं के डीएनए में बदलाव हो जाता है। ट्यूमर को जल्दी निकलवाने से कई बार जान जाने का जोखिम कम हो सकता है। जोधपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मरीज खरबूजे के आकार का ब्रेन ट्यूमर लेकर जी रहा था। हैरानी वाली बात यह है कि यह ट्यूमर 15 साल पुराना था। चलिए विस्तार से जानते हैं पूरे मामले के बारे में।
15 साल बाद हुई सर्जरी
जोधपुर के रहने वाल 39 वर्षीय मरीज को 24 साल की उम्र में ही ब्रेन ट्यूमर की समस्या थी, लेकिन उसने 15 सालों तक इसे नजरअंदाज किया। जिसका नतीजा था कि ट्यूमर का आकार खरबूजे जितना हो गया था। मरीज के मुताबिक उसके ट्यूमर की शुरुआत एक छोटी सी गांठ से हुई थी, जो देखते ही देखते बड़े आकार में बदल गई। समस्या बढ़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई।
Mesenchymal ट्यूमर से पीड़ित था मरीज
समस्याएं बढ़ने पर मरीज के टेस्ट और स्कैनिंग कराए जाने पर पता लगा कि वह Mesenchymal ट्यूमर से पीड़ित था। दरअसल, यह एक ऐसी समस्या है, जिसमें स्टेम सेल्स के जरिए टिशु बोन मेरो तक पहुंच सकते हैं। यह एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है, जो बहुत कम इंसानों में पाया जाता है। मरीज के ट्यूमर का साइज इतना बढ़ गया था कि इससे उसे मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मरीज पिछले कई सालों से गर्दन में दर्द, चलने फिरने में कठिनाई, नींद में बाधा और हाथो में झनझनाहट जैसे लक्षण महसूस कर रहा था।
इसे भी पढ़ें - Brain Tumor Treatment: बिना चीरा लगाए इस तरह होता है ब्रेन ट्यूमर का इलाज, जानें इस तकनीक को विस्तार से
सिर से काटकर निकाला गया ट्यूमर
मरीज की सर्जरी सर्जन डॉ. दिनेश दत्त शर्मा कि देखरेख में की गई। डॉक्टरों ने मरीज के सिर से ट्यूमर को काटकर निकाला, जिसके बाद उसकी रिकवरी की उम्मीद की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक ट्यूमर का साइज इतना बड़ा था कि मरीज कि उसके स्कल की बाहरी लेयर नष्ट हो गई थी। यही नहीं, दिमाग में मौजूद ऑकिपिटल बोन भी 4 सेंटीमीटर तक डैमेज हो गई थी।