DIY Eye Liner: कलरफुल आई लाइनर लगाना करते हैं पसंद, तो घर में इन 5 ईजी स्‍टेप्‍स से बनाएं होममेड आई लाइनर

क्‍या आपको पता है कि आप घर में अपना खुद का DIY आईशैडो और आई लाइनर बना सकते हैं। आइए यहां जानिए कैसे?
  • SHARE
  • FOLLOW
DIY Eye Liner: कलरफुल आई लाइनर लगाना करते हैं पसंद, तो घर में इन 5 ईजी स्‍टेप्‍स से बनाएं होममेड आई लाइनर


क्‍या आपको भी आई मेकअप पसंद है? होगा क्‍यों नहीं, क्‍योंकि एक आई मेकअप आपको एक नया और अच्‍छा लुक देने में मदद करता है। अगर आपको आई मेकअप करना पसंद है और तो यहां आपके लिए अच्‍छी खबर है। क्‍या आप भी अलग-अलग रंग के आई लाइनर पसंद करते हैं लेकिन खरीद नहीं पाते हैं? तो यहां आपके लिए कुछ है। आज हम आपको घर पर खुद से आई लाइनर बनाने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपने कई रंग के आई लाइनर बना सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी पसंद के आई लाइनर के लिए कोई मंहगा लाइनर खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप आसानी से खुद का आई लाइनर बना सकते हैं।  घर पर होममेड आई लाइनर बनाना काफी आसान है, तो आइए यहां आपके लिए आई शैडो से आई लाइनर बनाने का आसान तरीका है। 

होममेड आई लाइनर बनाने का तरीका 

Homemade Eyeliner

सामग्री: 

  • आईलाइनर को स्‍टोर करने के लिए छोटा कंटेनर 
  • लूज़ पिग्‍मेंट या किसी भी कलर का आईशैडो 
  • पानी 
  • आई लाइनर ब्रश 
  • प्राइमर 
  • कॉटन स्‍वैब या रूई 

इसे भी पढ़ें: बालों को ब्‍लीच के नुकसान से बचाने और लुक चेंज करने के लिए इन 3 नेचुरल तरीकों से करें बालों को ब्‍लीच


How To Make Your Homemade Eye Liner

घर पर आई लाइनर बनाने का तरीका:

घर पर आई लाइनर बनाना काफी आसान है, आप यहां दिए गए 5 ईजी स्‍टेप्‍स के साथ आसानी से आई लाइनर बना सकते हैं: 

स्‍टेप 1: सबसे पहले आप अपनी पसंद का आईशैडो कलर लें। ध्‍यान दें ये आईशैडो पाउडर के रूप में हो। यदि आप ग्लिटर आईशैडो चाहते हैं, तो आप पाउडर आईशैडो लें और अगर मैट चाहते हैं, तो मैट फिनिश में पाउडर लें। आप आई लाइनर बनाने के लिए पाउडर ब्‍लश, हाईलाइटर पाउडर या लूज़ पिग्‍मेंट का उपयोग करें। इसके बाद आप इस पाउडर को एक कंटेनर में डालें। 

स्‍टेप 2: अब आप संक्रमण से बचने के लिए कंटेनर का उपयोग करने से पहले कंटेनर को साफ कर लें। अब आप साफ कंटेनर में आईशैडो पाउडर डालने के बाद, इसमें कुछ पानी की बूंदे मिलाएं और इसे एक लिक्विड की तरह बनाएं। अगर आपके पास रिफ्रेशिंग आई ड्रॉप्‍स हो, तो आप इसमें पानी की जगह ड्रॉप डाल सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: एक नहीं इन 4 तरीकों से करें लूज़ पाउडर का इस्‍तेमाल, मेकअप भी रहेगा लॉंग लास्टिंग

स्‍टेप 3: इसके बाद आप नुकीले पतले आईलाइनर ब्रश की मदद से पतली आईलाइनर वाली स्थिरता के लिए पाउडर को अच्‍छी तरह से मिलाएं। 2 मिनट के लिए पाउडर को आई शैडो व पानी के साथ अच्‍छे से मिलाएं। 

स्‍टेप 4: इसके बाद आप इस मिश्रण में आई प्राइमर या फेस प्राइमर मिलाएं। ऐसा करना वैकल्पिक है, इससे आई लाइनर लंबे समय तक स्‍टोर रह सकता है। 

Homemade Eyeliner Recipe

स्‍टेप 5: अब 1 मिनट के लिए इस मिश्रण को अच्‍छे से मिलाएं। अब कंटेनर को कसकर बंद कर दें और फिर इसका उपयोग करें। इस तरह आप बिना किसी लागत के एक नया कलरफुल आईलाइनर बनाया है। ऐसे में आप अपने पुराने आईशैडो को भी बर्बाद होने से भी बचा सकते हैं। आपका ये DIY आई लाइनर बाजार में मिलने वाले आई लाइनर के मुकाबले बहुत ही सस्‍ता और किफायती भी है।  

Read More Article On Fashion ANd Beauty In Hindi

Read Next

बालों को ब्‍लीच के नुकसान से बचाने और लुक चेंज करने के लिए इन 3 नेचुरल तरीकों से करें बालों को ब्‍लीच

Disclaimer