Doctor Verified

Diwali Precautions: दिवाली के दौरान बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

Diwali Safety Tips for Kids: दिवाली के दौरान बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए इन खास टिप्स को फॉलो करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Diwali Precautions: दिवाली के दौरान बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स


Diwali Safety Tips for Kids: दिवाली जगमगाती रोशनी का त्योहार हैं। इसमें घर में तरह-तरह के पकवान बनते हैं और बच्चे से लेकर घर के बड़े भी कई बार पटाखे चलाते हैं। लेकिन यह एक ऐसा समय भी है जब आपकी ओर से थोड़ी सी लापरवाही अनहोनी का कारण बन सकती है। दिवाली 5 दिनों तक चलने वाला लंबे त्योहार है। ऐसे में कई बार जरा सी लापरवाही से चोट भी लग सकती है। इस समय बच्चों का खासतौर पर ध्यान देना होता है क्योंकि आंखों में संक्रमण, त्वचा की एलर्जी और सांस लेने में समस्याएं जैसी कुछ परेशानियां आसानी से बच्चों को हो सकती हैं। बच्चों की स्किन इस समय कई तरह के केमिकल के संपर्क में आती है। इस कारण स्किन पर दाने होना और ड्राई स्किन की समस्या भी हो सकती हैं। दिवाली के दौरान बच्चों को सेफ रखने और इन परेशानियों से बचाने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स के बारे में जानने के लिए हमने बात की शारदा क्लीनिक के फिजिशियन डॉक्टर केपी सरदाना से।

बच्चों को बड़ों की निगरानी में रखें

दिवाली के दौरान बच्चों को चोट से बचाने के लिए इस दौरान उनकी निगरानी में रखना जरूरी हो जाता है। अगर बच्चा पटाखा जला रहा हो, तो उसके आसपास रहें और इसको कैसे चलाना है। इसके बारे में भी पूरी जानकारी दें। साथ ही पटाखों के बुक्स अपने हाथ में ही रखें।

कॉटन के कपड़े पहनाए

दिवाली में बच्चों को किसी अनहोनी से बचाने के लिए अच्छी फिटिंग वाले कॉटन के कपड़े अवश्य पहनाए। दिवाली के दौरान बच्चों को सिंथेटिक कपड़े हरगिज न पहनाए क्योंकि इस तरह के कपड़े आग को जल्दी पकड़ते है और बच्चों को कई बार पटाखे चलने से गर्मी भी लगती है और इस तरह के कपड़े शरीर में गर्मी को बढ़ाते हैं।

diwali

पानी की बाल्टी पास रखें

बच्चा जिस जगह पर पटाखे चला रहा हो इस बात का ध्यान रखें कि वहां आसपास पानी की बाल्टी को भरकर रखें। साथ ही इस बात को भी सुनुश्चित करें कि बच्चे, जो पटाखे जला रहा हो वहां गैस, केमिकल और किसी तरह के प्लास्टिक के चीजें न रखी हो। बेहतर को बच्चों को पटाख चलाने के लिए खुले स्थान पर लेकर जाएं।

इसे भी पढ़ें- Delhi AQI Drops: बढ़ते प्रदूषण से बच्चों में बढ़ रही सांस से जुड़ी समस्याएं, जानें बचाव का तरीका

उचित दूरी बनाए रखें

बहुत से बच्चे पटाखे जलाते समय उसके काफी करीब रहते है, जो उनके शरीर के साथ आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। पटाखों से निकलना वाला धुआं उनकी आंखों के हानिकारक हो सकता है और कई बार पटाखे के करीब रहने से शरीर के अंग पर भी चोट लग सकती हैं।

आंखों को न रगड़ें

किसी भी तरह की चोट लगने पर अपनी आंखों को न रगड़ें। आंखों को रगड़ने से समस्या बढ़ सकती है और आंखों में इंफेक्शन भी हो सकता है। साथ ही दिवाली के दौरान बच्चों को कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से बचाए खासकर पटाखे जलाते समय क्योंकि धुएं से जलन हो सकती है, जिससे संक्रमण और एलर्जी हो सकती है।

दिवाली के दौरान बच्चों को सेफ रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। साथ ही दिवाली के दौरान बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के लिए बच्चों को जल्दी-जल्दी हैंडवॉश कराएं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

World Pneumonia Day 2023: नवजात शिशु को निमोनिया होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें अनदेखा

Disclaimer