Diwali Precautions: दिवाली मनाने के दौरान ध्यान रखें ये 5 सेफ्टी टिप्स, रहेंगे सुरक्षित

Healthy Diwali Precautions: दिवाली के दौरान इन टिप्स की मदद से आप खुद को और परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Diwali Precautions: दिवाली मनाने के दौरान ध्यान रखें ये 5 सेफ्टी टिप्स, रहेंगे सुरक्षित

Healthy Diwali Precautions: दिवाली रोशनी का त्योहार है। इस त्योहार को सभी लोग अपने परिवार के साथ मिठाई खाते हुए, पटाखे जलाते हुए और पूजा करते हुए मनाते हैं। यह त्योहार घर के साथ ऑफिस और सोसायटी में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार में बच्चे नए कपड़े पहनते है और पटाखे जलाते है। इस त्योहार में हर तरफ दीये और लाइटों की रोशनी होती है, जिससे माहौल काफी अच्छा हो जाता है। दिवाली के दौरान खुद के ख्याल रखने के साथ परिवार के अन्य जनों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों का। कई बार जरा सी लापरवाही कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ध्यान रखें दिवाली के दौरान खुद के साथ घर के अन्य सदस्यों को भी सुरक्षित माहौल देना है। आइए जानते हैं दिवाली के दौरान ध्यान रखने वाली सेफ्टी टिप्स के बारे में।

दीये

दिवाली के दौरान हर कोई अपने घर में दीये जलाता है। दीये घर को रोशन करने के साथ पूरे घर को जगमगाते भी है। दीये जलाते समय इस बात का विशेष का ख्याल रखें कि आसपास कोई कपड़ा या फर्निचर न हो। जब तक दीया जले, तो उस पर नजर अवश्य रखें।

पटाखे

पटाखे दिवाली का मुख्य हिस्सा होते है। लेकिन ध्यान रखें बच्चों के हाथ में पटाखे न दें। जब भी बच्चे पटाखे जलाएं, तो उसके साथ खड़े रहे। साथ ही पटाखे जलाने वाले स्थान पर पानी की एक बाल्टी भरकर रखें। बच्चों के हाथ में छोटे पटाखे दें।

crackers

मास्क का प्रयोग करें

दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए घर के हर सदस्य को मास्क पहनने के लिए दें। इससे पटाखों के धुंए से बचाव होगा और वायु प्रदूषण से भी बचाव होगा। मास्क खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मास्क अच्छी क्वालिटी का हो।

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में इन 5 खराब आदतों की वजह से बिगड़ सकता है पाचन-तंत्र, सुधार करना है जरूरी

कूड़े का मैनेजमेंट

दिवाली के दौरन घर के बाहर कूडे के ढेर लग जाता है और जले हुए पटाखों का कूडा हानिकारक भी हो सकता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए जले हुए पटाखों का ठीक से निस्तारण करें। जले हुए पटाखों को जलने के बाद पानी की बाल्टी में डाल दें। उसके बाद ही उसे कूडेदान में फेंके।

हैंडवॉश 

दिवाली के दौरान हैंडवॉश का भी ख्याल रखें। कई बार जल्दबाजी में पटाखे जलाने के बाद हम लोग कुछ खा लेते हैं, जो पाचन-तंत्र को नुकसान पहुंचाने के साथ शरीर को भी हानि पहुंचा सकते हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि हैंडवॉश के बाद हाथों को अच्छे से वॉश करें।

दिवाली के दौरान सेफ्टी के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता हैं। हालांकि, समस्या होने पर एक बार डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

All Image Credit- Freepik

Read Next

त्योहारों के सीजन में रखना है पाचन तंत्र को दुरुस्त, तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो

Disclaimer