दीपों का त्योहार दीवाली लोगों के घरों में खुशियां लेकर आता है। इस त्योहार पर लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं और खुशियां बांटते हैं, दिवाली से कई दिन पहले से ही बाजारों में इसकी धूम देखने को मिलती है। दुकानें घर को सजाने वाले सामानों और गिफ्ट से भरी रहती हैं। दिवाली पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं और खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए गिफ्ट भी देते हैं। ज्यादातर दिवाली पर मिठाइयां एक-दूसरे को दी जाती हैं लेकिन आज के समय में त्योहारों पर मिलावटी मावा का व्यापार भी बढ़ जाता है और लोगों को पता भी नहीं चलता कि वह खराब मिठाई खा रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने करीबियों और दोस्तों को दिवाली गिफ्ट में मिठाई देने का प्लान बना रहे थे तो यहां हम आपको 5 ऐसे ऑप्शंस (Diwali gift ideas) देने वाले हैं जो हेल्दी और यूनीक हैं।
दीपावली में क्या गिफ्ट करना चाहिए? Healthy Diwali Gift Ideas In hindi
फ्रूट बास्केट (Fruit Basket)
दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए फ्रूट बास्केट एक अच्छा ऑप्शन हैं। आप फ्रूट बास्केट में सेब, अनार, अनानास, ड्रैगन फ्रूट और कीवी जैसे फलों को रख सकते हैं। ये फल जल्दी खराब भी नहीं होते हैं और आप जिसको गिफ्ट करेंगे उनकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होंगे। यूं तो बाजार में कई तरह के पैक्ड फ्रूट जूस भी मिलते हैं लेकिन उनमें प्रिजर्वेटिव होते हैं, ऐसे में आप डिब्बे वाले फलों के रस की जगह अपनों को फलों की बास्केट बनाकर ही दें।
इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए इन तरीकों से करें शरीर को एक्सफोलिएट, निकल जाएंगे सारे डेड स्किन सेल्स
ड्राई फ्रूट बास्केट (Dry Fruit Basket)
दिवाली पर एक दूसरे को मिठाइयां देने से बेहतर है कि आप ड्राई फ्रूट बास्केट दें। बाजार में आपको आसानी से कई तरह की ड्राई फ्रूट बास्केट मिल जाएंगी, जिनमें अलग-अलग ड्राई फ्रूट को एक साथ सजाकर पैक किया जाता है। आप चाहे तो खुद घर में भी ड्राई फ्रूट के पैकेट लाकर बास्केट तैयार कर सकते हैं। पोषक तत्वों और जरूरी विटामिन से भरपूर ड्राई फ्रूट सेहत के लिए लाभदायक होते हैं।
ऑयल डिफ्यूजर (Oil Diffuser)
दिवाली गिफ्ट के लिए ऑयल डिफ्यूजर (Aroma Oil Diffuser) भी एक बेहतर विकल्प है। बाजार में आपको कई तरह के ऑयल डिफ्यूजर मिल जाएंगे, जिनके साथ अरोमा ऑयल भी मिलते हैं। केमिकल से भरे रूम स्प्रे से ऑयल डिफ्यूजर बेहतर होते हैं। रात के समय ऑयल डिफ्यूजर में पसंदीदा ऑयल डालकर जला सकते हैं, इससे अच्छी नींद आती है।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Mistakes: फेस्टिव सीजन में न करें बालों से जुड़ी ये 5 गलतियां, वरना खराब हो सकते हैं बाल
हर्बल टी (Herbal Tea)
अगर आपके करीबी दोस्त और रिश्तेदार को चाय पीने का शौक है जो आप उन्हें गिफ्ट में हर्बल टी (Herbal Tea) दे सकते हैं। हर्बल टी वजन कम करने में मदद करती हैं और पाचन तंत्र को भी बेहतर करती हैं।
सीड्स पैक (Seeds Packets)
सीड्स में ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जिनके सेहत को अनेक फायदे मिलते हैं। आप चिया सीड्स, फ्लैक्स सीड्स, सनफ्लावर सीड्स और पंपकिन सीड्स आदि को मिलाकर भी अपने करीबियों के लिए गिफ्ट पैक तैयार कर सकते हैं। सीड्स का ये गिफ्ट पैक आइडिया सबसे यूनीक (unique gift ideas) होगा और लोगों को पसंद भी आएगा।