नॉर्मल फ्लू जैसे हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शुरुआती लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

हम अक्सर सर्दी-जुकाम को फ्लू मान लेते हैं। लेकिन कई बार ये कुछ गंभीर रोग के लक्षण भी हो सकते हैं। जानते हैं इन रोगों के बारे में। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 02, 2023 19:40 IST
नॉर्मल फ्लू जैसे हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शुरुआती लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

सर्दी-जुकाम, सिरदर्द, बदन दर्द और बुखार आदि कुछ लक्षण फ्लू की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, ये लक्षण हर बार सामान्य फ्लू की वजह से नहीं होते हैं। कुछ बीमारियां भी ऐसी होती हैं, जिनमें आपको फ्लू की तरह लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे में आपको केवल फ्लू के इलाज की आवश्यकता नहीं होती है। दरअसल, जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उनको संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है। पर्याप्त पोषण न लेना और किसी अन्य रोग की वजह से भी कुछ लोगों की इम्यूनिटी पावर कमजोर हो जाती है। ऐसे में भी आप फ्लू जैसे कुछ संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। आगे जानते हैं उन बीमारियों के बारे में जिनमें आपको फ्लू की तरह ही लक्षण दिखाई देते हैं।

नॉर्मल फ्लू जैसे हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शुरुआती लक्षण - Diseases That Have Flu Like Symptoms In Hindi

ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)

फेफड़ों में संक्रमण को ब्रोंकाइटिस कहा जाता है। इसमें फेफड़ों में सूजन आ जाती है। इस समस्या में गले में खराश, खांसी और बदन दर्द की समस्या महसूस होती है। इसमें व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है और फेफड़ों में दर्द होता है।

इसे भी पढ़ें : इन चीजों को भिगोकर खाने से मिलते हैं दोगुने फायदे, दूर रहती हैं कई बीमारियां

disease like flu symptoms

मेनिनजाइटिस (Meningitis)

मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की रक्षा करने वाली परत में संक्रमण की वजह से मेनिनजाइटिस की समस्या हो सकती है। इसके शुरुआती लक्षण फ्लू की तरह ही दिखाई देते हैं। मेनिनजाइटिस में सिर में दर्द, खांसी और थकान हो सकती है।

निमोनिया (Pneumonia)

निमोनिया फेफड़ों से संबंधी की एक अन्य बीमारी है। इसमें मरीज को बुखार, ठंड लगना, थकान व गले में दर्द की समस्या होती है। इसमें व्यक्ति को फेफड़ों में दर्द होता है और सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है।

एचआईवी (HIV)

एचआईवी में व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से मरीज को संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। इस समस्या में मरीज को बुखार, रात में पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द और ठंड लगने जैसे कुछ लक्षण महसूस होते हैं। इस संक्रमण का इलाज नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : गर्मियों में हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये अच्छी आदतें, दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम

कोविड-19

कोरोना के संक्रमण में भी मरीज को सामान्य फ्लू की तरह ही लक्षण महसूस होते हैं। इसमें मरीज को सबसे पहले खांसी, सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इस समस्या को अनदेखा करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। कोविड संक्रमण बढ़ने पर व्यक्ति का इलाज बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको पहले से ही सावधानी बरतनें की सलाह दी जाती है।

ऊपर बताई गई बीमारियों में आपको फलू की तरह ही लक्षण महसूस हो सकते हैं। इन लक्षणों को अनदेखा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। सर्दी जुकाम व बुखार होने पर डॉक्टर से अवश्य मिलें।

Disclaimer