Expert

टॉन्सिल्स की वजह से गले के दर्द और सूजन हो रही है, तो राहत पाने के लिए डाइट में करें ये 5 बदलाव

टॉन्सिलिटिस होने पर गले में तेज दर्द होता है और कुछ भी खाना गुटकने में परेशानी होती है। जानें इसे डाइट से कैसे ठीक क‍िया जा सकता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
टॉन्सिल्स की वजह से गले के दर्द और सूजन हो रही है, तो राहत पाने के लिए डाइट में करें ये 5 बदलाव


टॉन्सिल्स में होने वाले इन्‍फेक्‍शन को ही टॉन्सिलिटिस कहा जाता है। हमारे गले में टॉन्‍स‍िल्‍स मौजूद होता है। टॉन्सिल्‍स का काम है गले को सुरक्षा प्रदान करना और पैथोजन्‍स द्वारा गले को संक्रम‍ित होने से बचाना। टॉन्सिलिटिस एक तरह का इन्‍फेक्‍शन है जो ज्‍यादातर वायरस के कारण होता है। हालांक‍ि बैक्‍टीर‍िया के हमले के कारण भी टॉन्सिलिटिस हो सकता है। अगर टॉन्सिलिटिस इन्‍फेक्‍शन ज्‍यादा है, तो संक्रमण को डाइट में बदलाव करके और दवाओं की मदद से ठीक क‍िया जा सकता है। इस लेख में जानेंगे टॉन्सिलिटिस होने पर डाइट में क्‍या बदलाव करना चाह‍िए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डाइटीश‍ियन सना गिल (Sanah Gill) से बात की।        

टॉन्सिल्स होने पर डाइट में करें ये बदलाव- Dietary Changes For Tonsillitis 

1. टॉन्‍स‍िल्‍स होने पर ऐसे मसालों का सेवन करें ज‍िनमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण हों। इन गुणों से भरपूर मसालों का सेवन करने से टॉन्‍स‍िल्‍स जल्दी ठीक हो जाते हैं। जैसे- अदरक और हल्‍दी आद‍ि।     

2. टॉन्‍स‍िल्‍स होने पर एल्‍कोहल का सेवन ब‍िल्‍कुल न करें, इससे गले में इर‍िटेशन हो सकता है।

3. टॉन्‍स‍िल्‍स होने पर ठंडी चीजों का सेवन करने से बचना चाह‍िए। इससे गले का दर्द बढ़ सकता है। 

4. अगर आपको टॉन्‍स‍िल्‍स हो गए हैं, तो घर का बना खाना ही खाएं। बाहर की चीजों का सेवन करने से बचें। 

5. टॉन्‍स‍िल्‍स होने पर आप ऐसी चीजों का सेवन करने से बचें ज‍िससे इम्‍यून‍िटी कमजोर होती हो, जैसे- फास्‍ट फूड या जंक फूड।

टॉन्सिल्स होने पर कैसी डाइट लें?- Diet For Tonsillitis

जानते हैं टॉन्‍स‍िल्‍स होने पर क्‍या खाएं और क‍िन चीजों का सेवन करने से बचना चाह‍िए-  

टॉन्सिल्स होने पर क्‍या न खाएं?- Foods to Avoid During Tonsillitis

foods to avoid in tonsils

  • कुरकुरी चीजें जैसे पॉपकॉर्न, फ्राइज और नमकीन खाने से बचें। 
  • जंक फूड या ज्‍यादा मसाले वाला भोजन करने से बचना चाह‍िए।
  • ऐसी चीजों का सेवन न करें जो खाने में ड्राई हो, इससे खाना चबाने में तकलीफ हो सकती है।
  • खट्टे फलों का सेवन करने से बचें, इससे गले में इर‍िटेशन हो सकता है।  
  • ज्‍यादा गर्म या ज्‍यादा ठंडी चीजों को न खाएं, इससे दर्द हो सकता है।  
  • क‍िसी भी प्रकार के नट्स जैसे- अखरोट, बादाम को खाने से बचें।

टॉन्सिल्स होने पर क्‍या खाएं?- Foods to Eat During Tonsillitis

foods to eat in tonsils

  • ब्रेसेज लगवाने के बाद नरम चीजों को ही खाना चाह‍िए।
  • उबले हुए आलू को मैश करके खा सकते हैं। यह खाने से पेट जल्‍दी भर जाता है।
  • टॉन्‍स‍िल्‍स होने पर चाय जैसे ज‍िंजर टी या कैमोमाइल टी का सेवन कर सकते हैं। 
  • पेट भरने के ल‍िए आप केला, ओटमील और दही जैसी चीजों का सेवन भी कर सकते हैं।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

यूरिक एसिड को कंट्रोल करते हैं पान के पत्ते, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer