मुंह के आसपास कालापन क्यों हो जाता है? जानें कारण और बचाव के उपाय

मुंह के आसपास कालापन होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, और उन कारणों को जानकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंह के आसपास कालापन क्यों हो जाता है? जानें कारण और बचाव के उपाय


कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के होंठों के आस-पास की स्किन काली औऱ धब्बेदार हो जाती है। एक उम्र के बाद त्वचा पर काले धब्बे और झाइयां नजर आने लगते हैं। होंठों के आस-पास हाइपरपिग्मेंटेशन मलिनकिरण का एक आम लक्षण है। ये काले धब्बे आपके लुक्स को खराब कर सकते हैं। इन्हें छुपाने के लिए अक्सर महिलाएं मुंह के आस-पास ज्यादा-ज्यादा मेकअप अप्लाई करती हैं। लेकिन इन काले धब्बों को हटाने का ये सही उपाय नहीं हैं। स्किन एक्सपर्ट डॉ. अनिका गोयल के अनुसार मुंह के पास काले धब्बे सूरज के ज्यादा संपर्क में आने या खान-पान, मेकअप जैसे कारणों से हो सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए पहले आपको इसके होने के सही कारण का पता लगाने की जरूरत है। तो आइए डॉक्टर अनिका गोयल से जानते हैं मुंह के पास कालापन होने के कारण और इसे दूर करने के उपायों के बारे में। 

मुंह के पास कालापन होने के कारण -  Reasons For Blackness Around The Mouth in Hindi 

  • मुंह के पास कालेपन का एक कारण हाइपरपिगमेंटेशन भी हो सकता है, शरीर में अत्यधिक मेलेनिन उत्पादन से त्वचा का रंग काला पड़ सकता है।
  • मुंह के पास कालापन एक जेनेटिक कारण भी हो सकता है
  • हार्मोनल असंतुलन, खासकर महिलाओं में, त्वचा के मलिनकिरण का कारण बन सकता है। 
  • सूरज की हानिकारक यूवी किरणें के ज्यादा संपर्क में रहने से भी मुंह के पास काले धब्बे की समस्या हो सकती है। 
  • रात को सोते समय मुंह से थुक निकलने के कारण भी मुंह के पास कालापन हो सकता है। 
  • तंबाकू के अत्यधिक सेवन से मुंह के पास त्वचा का रंग काला पड़ सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Anika Goel | Dermatologist (@dranikagoel_skin)

  • रात को सोने से पहले मेकअप या लिपस्टिक को सही तरह से साफ न करना। 
  • शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी त्वचा डिहाइड्रेट हो सकती है, जिससे मुंह के पास काले धब्बे की समस्या बढ़ सकती है। 
  • किसी फूड या मेकअप के कारण होने वाली एलर्जी से भी मुंह के आस-पास के क्षेत्र में कालापन हो सकता है। 
  • कई लोगों को बार-बार होंठों को चाटने की आदत होती है, इस वजह से भी मुंह के पास काले धब्बे हो सकते हैं। 
  • टूथपेस्ट या दंत उत्पाद मुंह के आसपास की त्वचा पर एलर्जी का कारण बन सकता है, जिससे मुंह के पास कालापन हो सकता है। 

इसे भी पढ़े : अंडरआर्म्स का कालापन दूर करेगा एलोवेरा और फिटकरी का यह नुस्खा, जानें इस्तेमाल का तरीका

मुंह के पास काला धब्बा कम करने के उपाय -  Tips To Reduce Dark Spots Around The Mouth in Hindi

  • सुरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। 
  • हाइड्रेटेड रहने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं। 
  • त्वचा के स्वास्थ्य रखने के लिए विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। 
  • अगर आप स्मोकिंग या तंबाकू का सेवन करते हैं, तो इस आदत को छोड़ने की कोशिश करें। 
  • मुंह के आसपास की त्वचा को अच्छे से साफ करें। 
  • कम केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। 
  • एसपीएफ युक्त लिप बाम का उपयोग करें। 
  • होंठों को चाटने की आदत को बदलें। 

अपने मुंह के पास के कालेपन को दूर करने के लिए पहले आप उसके होने के कारण का पता लगाए, फिर उसे ठीक करने की कोशिश करें। लेकिन अगर आपकी समस्या गंभीर है तो एक बार स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

Image Credit : Freepik 

 

Read Next

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए सर्दियों में लगाएं ये 5 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer