सीताफल की पत्तियां से स्वास्थ्य को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इनके बारे में

सीताफल की पत्तियों का सेवन आपको मधुमेह और हृदय रोग समेत अन्य समस्याओं में भी राहत दिलाती हैं। यहां जानें इन पत्तियों के फायदे के बारे में
  • SHARE
  • FOLLOW
सीताफल की पत्तियां से स्वास्थ्य को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इनके बारे में


फलों के सेवन से हमें कई पोषक तत्व और लाभ मिलते हैं। लेकिन कुछ फल ऐसे भी हैं, जिनकी पत्तियां भीं उतनी ही गुणकारी मानी जाती है। उन्हीं में से एक है सीताफल यानि कसटर्ड एप्पल। सीताफल (Custard Apple) एक औषधीय फल है। जिसके गुणों से सभी परिचित हैं। लेकिन आयुर्वेद के अनुसार इसकी पत्तियां भी कई समस्याओं से राहत दिलाती हैं। इस फल की पत्तियों के सेवन से न सिर्फ आपका हृदय बल्कि डायबिटीज (Diabetes), त्वचा रोगों में फायदेमंद होने के साथ ही बालों के स्वास्थ्य के ले भी काफी लाभकारी माना जाता है। सीताफल की पत्तियां फाइबर से भरपूर होती हैं। डायबिटीज के मरीज खासतौर पर अपनी समस्या नियंत्रित करने के ले इसका इस्तेमाल करते हैं। इसका सेवन आपके पेट संबंधी विकारों से भी राहत दिलाने में मददगार माना जाता है। सीताफल की पत्तियों का सेवन आपकी शरीर में स्टैमिना बढ़ाने के साथ ही दिल से संबंधित रोगों और उच्च रक्तचाप (High Blood pressure) की समस्या को कम करने में भी फायदेमंद मानी जाती है। आइये जानते हैं सीताफल की पत्तियों से होने वाले कुछ फायदों के बारे में। 

heart

1. हृदय रोग के लिए बेहतर (Beneficial For Heart Diseases)

सीताफल की पत्तियों के प्रयोग से आप हार्ट स्ट्रोक तक के खतरे को कम कर सकते हैं। इसकी पत्तियों में मैगनीशियम और पोटैशियम की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। इसके नियमित सेवन स आपके हृदय की मांसपेशियां स्वस्थ रहने के साथ ही मजबूत भी रहती हैं। इसमें विटामिन और मिनिरल की भी प्रचुरता पाई जाती है, जो आपके दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती है। इसके सेवन से हार्ट संबंधी समस्याएं जैसे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज और वैल्व्यूलर डिजीस जैसे खतरे भी कम हो जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें - lychee/Litchi Benefits: गर्मियों में लीची खाने से सेहत को हैं ये 7 फायदे, जानें इसके नुकसान भी

2. त्वचा के लिए लाभदायक (Beneficial for Skin)

कसटर्ड एप्पल या सीताफल की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो आपकी त्वचा की रक्षा करने में मददगार होते हैं। साथ ही इसमें पाए जाने वाला पोटैशियम और मैग्नीशियम भी त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखता है। अगर इसकी एक पत्ती का सेवन नियमित रूप से किया जे तो यह आपको गर्मियों में स्किन डैमेज, सन टैनिंग और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर माने जाते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमेटरी गुण फ्री रैडिकल्स से लड़ने में भीं मददगार माने जाते हैं। आप चाय के रूप में भी सीताफल की पत्तियों का सेवन कर त्वचा संबंधी सम्स्याओं को दूर कर सकते हैं। 

3. स्टैमिना बढ़ाने में मददगार (Boosts Stamina)

अगर आप बॉडी में स्टैमिना या उर्जा की कमी से परेशान हैं तो सीताफल की पत्तियों का सेवन जरूर करें। माना जाता है कि सीताफल की पत्तियों का सेवन आपकी शरीर में उर्जा का संचार करता है। इसे चाय या हर्बल टी के रूप में पीने से आप अपनी शारीरिक क्षमता को आसानी से बढ़ा सकते हैं। शारीरिक ताकत को बढ़ाने के लिए सीताफल की पत्तियों में तकरीबन सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसकी हर्बल टी पीने से शरीर के टॉक्सिन पदार्थ भी बाहर निकल जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें - घर में नहीं है सब्जी तो खाएं दाल, Rujuta Diwekar से जानें गर्मियों में खाई जाने वाली 3 तरह की दाल और फायदे

4. घाव ठीक करने में मददगार (Helpful in Healing Wounds)

सीताफल की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट के साथ ही एंटी इंफ्लामेटरी गुण भी पे जाते हैं, जो त्वचा पर लगे घाव को जल्दी भरने में मददगार माने जाते हैं। त्वचा पर घाव हो जाने के बाद सीताफल की पत्तियों से निकल रस को प्रभावित हिस्से पर लगाएं ऐसा करने से आपको दर्द में राहत मिलने के साथ ही चोट या घाव भी जल्दी भरने में भी मदद मिलती है। चोट लगने पर अक्सर घाव वाले हिस्से पर थोड़ी गंदगी रह जाती है। जिससे मवाद बनने की संभावनाएं रहृती हैं। यदि आप चिकित्सक की मदद के बिना इसका उपचार करना चाहते हैं तो यह पत्तियां आपके काम आ सकती हैं। 

diabetes

5. डायबिटीज में फायदेमंद (Beneficial in Diabetes)

सीताफल की पत्तियों में पाए जाने वाले फाइबर आपकी शरीर में शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है। जिससे डायबिटीज के रोगियों का शुगर लेवल नियंत्रण में रहता है। इसके सेवन से शरीर में शुगर की मात्रा का अवशोषण धीमी गति से होता है। माना जाता है कि डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति अगर सीताफल की पत्तयों को उबालर सुबह खाली पेट इसका सेवन करें तो शरीर में रक्त शर्करा का स्तर बिलकुल संतुलित रहेगा। 

सीताफल या कसटर्ड एप्पल की पत्तियां एक नहीं बल्कि कई रोगों में फायदेमंद हैं। इन पत्तियों के सेवन से  आप एक नहीं बल्कि इस लेख में दी गई सभी समस्याओं से राहत पा सकते हैं। 

Read more Articles on Healthy Diet in Hindi 

Read Next

घर में नहीं है सब्जी तो खाएं दाल, Rujuta Diwekar से जानें गर्मियों में खाई जाने वाली 3 तरह की दाल और फायदे

Disclaimer