गर्मियों में धूप से आने के बाद चेहरे को ठंडक देंगे खीरे और गुलाब जल के ये 3 फेस पैक

Cucumber And Rose Water Face Pack: गर्मियों में धूप से आने के बाद चेहरे को ठंडक देने के लिए ये 3 फेस पैक का इस्तेमाल करें। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Mar 31, 2023 19:11 IST
गर्मियों में धूप से आने के बाद चेहरे को ठंडक देंगे खीरे और गुलाब जल के ये 3 फेस पैक

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Cucumber And Rose Water Face Pack: गर्मियां आते ही खीरा बाजार में काफी मात्रा में मिलने लगता है। ये शरीर के साथ त्वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं होता है। वहीं गर्मियों में जब इसे त्वचा पर लगाते हैं, तो ये स्किन को ठंडक देने के साथ चेहरे की कई परेशानियों को भी आसानी से दूर करता हैं। वहीं गर्मियों में गुलाब जल का भी इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है। ये स्किन से एक्सट्रा ऑयल हटाने के साथ पिंपल्स आदि को भी आसानी से दूर करता है। गर्मियों में धूप में बाहर से आने के बाद त्वचा कई बार टैन या फिर उसमें जलन सी महसूस होती है। ऐसे में बाहरी क्रीम लगाने के बजाए खीरे और गुलाब जल का फेस पैक लगाएं। ये फेस पैक स्किन की कई समस्याओं को दूर करने के साथ ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा। आइए जानते हैं कैसे लगाएं खीरे और गुलाब जल के ये फेस पैक।

1. खीरे, गुलाबजल और एलोवेरा का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच-खीरे का जूस

1 चम्मच- एलोवेरा जेल

2 चम्मच-गुलाब जल

फेस पैक बनाने का तरीका

खीरे, गुलाबजल और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से ये पैक लगाने से त्वचा मुलायम बनने के साथ स्किन को ठंडक भी मिलेगी।

2. खीरे, गुलाबजल और बेसन का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच-खीरे का जूस

1 चम्मच- बेसन

2 चम्मच-गुलाब जल

फेस पैक बनाने का तरीका

इस पैक को बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक टैनिंग हटाने के साथ त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

इसे भी पढ़ें- टैनिंग से काली पड़ चुकी स्किन को ठीक करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, पहली बार से दिखेगा असर

3.  खीरे, गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी

सामग्री

3 चम्मच-खीरे का जूस

1 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

2 चम्मच-गुलाब जल

फेस पैक बनाने का तरीका

 खीरे, गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक त्वचा को ठंडक का एहसास देने के साथ पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और झाइयां आदि की समस्या को भी आसानी से दूर करेगा।

गर्मियों में चेहरे धूप से आने के बाद स्किन की देखभाल करने के लिए ये पैक लगाएं जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें ये पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer