कॉफी की मदद से इस तरह हटाएं चेहरे के ब्लैकहेड्स, डेड स्किन भी होगी साफ

How To Remove Blackheads With Coffee: कॉफी से चेहरे के ब्लैकहेड्स को आसानी से साफ करने में बहुत मदद मिल सकती है, जाने इसके प्रयोग का तरीका।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Mar 31, 2023 18:01 IST
कॉफी की मदद से इस तरह हटाएं चेहरे के ब्लैकहेड्स, डेड स्किन भी होगी साफ

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Remove Blackheads With Coffee: चेहरे पर  मौजूद डेड स्किन साफ करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लाभ देखने को नहीं मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, चेहरे पर कॉफी लगाने से आप आसानी से इनसे छुटकारा मिल सकता है? ऐसा इसलिए क्योंकि, कॉफी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। यह एंटीऑक्सि़ेंड्स से भरपूर होती है, साथ ही इसमें कैफीन, पॉलीफेनोल्स और डाइटरपेनेसी जैसे एक्टिव कंपाउंड और कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जिससे यह त्वचा की डेड स्किन, गंदगी, फंगस और हानिकारक बैक्टीरिया को साफ करने में बहुत लाभकारी है। साथ ही यह त्वचा में सीबम यानी प्राकृतिक तेल के उत्पादन को भी कंट्रोल करती है। ये सभी कारक, त्वचा से जुड़ी कई स्थितियों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

ब्लैकहेड्स की समस्या भी त्वचा पर अतिरिक्त तेल के उत्पादन के कारण होती है, यह त्वचा के रोम छिद्रों में गंदगी के साथ मिलकर जमा हो जाता है और उन्हें ब्लॉक कर देता है। जिसके परिणाम स्वरूप त्वचा पर ब्लैकहेड्स की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन कॉफी के प्रयोग से आपको ब्लैकहेड्स को रोकने और हटाने में काफी मदद मिल सकती है। अगर आप भी चेहरे पर ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, तो हम इस लेख में आपको कॉफी के प्रयोग का आसान तरीका बता रहे हैं।

how to remove blackheads with coffee IN HINDI

कॉफी से ब्लैकहेड्स कैसे हटाएं- Coffee se blackheads kaise hataye

1. कॉफी से स्क्रब करें

यह कॉफी के प्रयोग करने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए बस आपको 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिक्स करना है, फिर इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मालिश करनी है। 4-5 मिनट हल्के हाथ से मसाज करें, उसके बाद इसे 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें। फिर सादे पानी से चेहरा धो लें और एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।

इसे भी पढें: हल्दी से इस तरह हटाएं चेहरे के ब्लैकहेड्स, मिलेगी साफ और दमकती त्वचा

2. पील ऑफ मास्‍क बनाएं

इसके लिए आपको एक बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। अब इसमें 1 चम्मच कच्चा दूध, समान मात्रा में शहद और नींबू का रस डालें औरप अच्छी मिक्स करें। इसे पील मास्क की तैयार करने के लिए अंत में इस पेस्ट में जिलेटिन मिलाएं। बस आपका फेस मास्क तैयार है। इसे चेहरे सामान्य पील ऑफ मास्क की तरह अप्लाई करें।

इसे भी पढें: चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

3. फेस पैक बनाएं

आप एक चम्मच कॉफी, शहद और बेसन और दही को एक साथ मिलाकर, इसका एक फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं। सभी सामग्रियां समान मात्रा में लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अगर मिश्रण बहुत गाढ़ा है, तो इसमें गुलाब जल या कच्चा दूध मिला लें। इसे चेहरे पर सामान्य फेस पैक की तरह अप्लाई करें, फिर 15-20 मिनट छोड़ने के बाद च धो लें।

सप्ताह में 2-3 बार इस तरह चेहरे पर कॉफी लगाने से आसानी से ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो सकती है, तो नियमित इसका प्रयोग करें और ग्लोइंग स्किन पाएं।

All Image Source: Freepik

Disclaimer