टैनिंग से काली पड़ चुकी स्किन को ठीक करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, पहली बार से दिखेगा असर

Homemade Face Packs To Remove Tan: टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए चेहरे पर ये 3 फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग से काली पड़ चुकी स्किन को ठीक करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, पहली बार से दिखेगा असर


Homemade Face Packs To Remove Tan: गर्मियां आते ही त्वचा पर टैनिंग की समस्या शुरू हो जाती है। टैनिंग होने पर कई बार त्वचा की असमान रंगत हो जाती है। जिस कारण त्वचा बुझी-बुझी सी लगती है और चेहरे की सुंदरता भी कम होती है। त्वचा पर टैनिंग सूरज के हानिकारक किरणों संपर्क के आने की वजह से होती है। बाजर में टैनिंग को ठीक करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है लेकिन इनका ज्यादा उपयोग स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है और ये कई बार काफी महंगे भी होते है। ऐसे में चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए होममेड फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन पैक के इस्तेमाल से टैनिंग दूर होने के साथ त्वचा ग्लोइंग भी बनती है। इन पैक का असर पहली बार से ही दिखेना लगेगा। ये पैक स्किन के लिए नुकसानदायक भी नहीं होते। आइए जानते हैं टैनिंग के लिए होममेड फेस पैक के बारे में।

1. एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- एलोवेरा जेल

1/4 चम्मच- हल्दी

1 चम्मच- शहद

पैक बनाने की विधि

 एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए इन सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक चेहरे की टैनिंग हटाने के साथ कील-मुहांसों की समस्या को भी आसानी से दूर करेगा। शहद चेहरे को ग्लोइंग भी बनाएगा।

GLOWING SKIN

2. कॉफी और दही का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच-कॉफी

1 चम्मच-दही

2 चुटकी- हल्दी

पैक बनाने की विधि

कॉफी और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक चेहरे को पोषण देने के साथ रंगत निखारने में मदद करता है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फाइन लाइन्स, रिंकल्स और असमान रंगत को भी आसानी से दूर करते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन 4 तरीकों से चेहरे पर लगाएं मुलेठी पाउडर, रंगत में होगा सुधार

3. खीरा का जूस और दूध

सामग्री

3 चम्मच- खीरे का जूस

3 चम्मच- दूध

पैक बनाने की विधि 

खीरा का जूस और दूध को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को टैनिंग को दूर करने के साथ स्किन को मुलायम भी बनाता है।

टैनिंग को दूर करने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर इन पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए इन 5 तरीकों से करें सौंफ का इस्तेमाल

Disclaimer