वजन घटाने के लिए बेस्ट है क्रैनबेरी जूस, जानें बनाने का तरीका

Cranberry Juice Benefits For Weight Loss : क्रैनबेरी जूस में फाइबर और विटामिन सी होता है। यह दोनों पोषक तत्व वजन और मोटापा घटाने में मदद करते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 11, 2023 15:27 IST
वजन घटाने के लिए बेस्ट है क्रैनबेरी जूस, जानें बनाने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Cranberry Juice Benefits For Weight Loss : वजन घटाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। वेट लॉस के लिए लोग कई तरह की एक्सरसाइज, डाइट प्लान और एक्सपर्ट का सहारा लेते हैं। कुछ लोग लटकने वाला पेट खत्म करने के लिए, घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, अपना फेवरेट खाना और स्नैक्स छोड़ते हैं, यहां तक की चाय तक को स्किप करते हैं, ताकि शरीर में एक्स्ट्रा फैट न जाए। हालांकि इस तरह की चीजें कुछ ही दिनों तक आपको मोटिवेट करती हैं। जैसे ही आप थोड़ा सा मेंटली परेशान होते हैं यह इस तरह के प्लान बहुत पीछे छूट जाते हैं। एक्सरसाइज और डाइट प्लान से जब बात नहीं बनती है, तब लोग बाजार में मिलने वाले स्लिम पाउडर और जूस का रुख करते हैं। स्लिम पाउडर और जूस स्वाद में तो अच्छे हो सकते हैं, लेकिन लंबे वक्त में सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए जरूरी है वेट लॉस के दौरान कुछ नैचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए। इन्हीं चीजों में से एक है क्रैनबेरी। भारतीय घरों में क्रैनबेरी का इस्तेमाल सब्जी, चटनी, जैम, जूस आदि बनाने के लिए किया जाता है। वेट लॉस के लिए आप अपनी डाइट में क्रैनबेरी का जूस शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्रैनबेरी जूस की रेसिपी और यह वेट लॉस में कैसे मददगार है, इसके बारे में।

क्रैनबेरी के पोषक तत्व - Nutrition Facts of Cranberries

यूनाइटेड स्टेट के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के मुताबिक क्रैनबेरी में 87 प्रतिशत से ज्यादा पानी पाया जाता है। 100 ग्राम क्रैनबेरी में 46 कैलोरी, प्रोटीन-0.4 ग्राम, कार्ब्स-12.2 ग्राम, शुगर- 4 ग्राम, फाइबर- 4.6 ग्राम, फैट- 0.1 ग्राम, विटामिन सी, कॉपर, विटामिन K1 और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के लिए पिएं इमली का पना, घर पर झटपट बनाएं ये रेसिपी

Cranberry-Juice-Benefits-For-Weight-Loss

वेट लॉस के लिए क्रैनबेरी जूस पीने के फायदे - Cranberry Juice Benefits for Weight Loss in Hindi

क्रैनबेरी जूस में विटामिन सी होता है, जो शरीर में बायोएक्टिव कंपाउंड की तरह काम करता है। क्रैनबेरी जूस शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। साथ ही, क्रैनबेरी जूस फाइबर का अच्छा सोर्स है। फाइबर का सेवन करने से पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद मिलती है। जब पेट भरा हुआ रहता है, तो आप एक्स्ट्रा फूड और स्नैक्स खाने से बचते हैं। जाहिर सी बात है जब आप फालतू खाना नहीं खाएंगे, तो वजन और फैट दोनों ही घटाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ेंः Weight loss drink: वजन कम करना है तो पिएं जीरा और धनिया का पानी, कुछ दिनों में पिघलने लगेगी चर्बी

घर पर क्रैनबेरी जूस कैसे बनाएं? - Recipe of Cranberries Juice

आज बाजार में कई कंपनियों के क्रैनबेरी जूस मौजूद हैं, लेकिन इसे घर पर बनाना सेहत के लिहाज से ज्यादा बेहतर है। आइए जानते हैं घर पर क्रैनबेरी का जूस कैसे बनाया जा सकता है।

सामग्री की लिस्ट

  • क्रैनबेरी - 200 से 300 ग्राम
  • आंवला - 2 पीस
  • नमक - स्वादानुसार
  • जीरा पाउडर - 1/2 टीस्पून
Cranberry-Juice-Benefits-For-Weight-Loss

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले क्रैनबेरी के छोटे बीजों को निकालकर अलग कर लें।
  • क्रैनबेरी की तरह ही आंवला के बीजों को भी निकाल लें।
  • अब ब्लेंडर में क्रैनबेरी और आंवला को डालकर पीस लें।
  • जब दोनों चीजें अच्छी तरह से पीस जाएं, तो इसमें थोड़ा सा पानी डालें और छलनी की मदद से छान लें।
  • अब इसमें अपने स्वादानुसार नमक और जीरा पाउडर डालें।
  • अब एक गिलास में जूस और बर्फ के कुछ टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा पिएं।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer