देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 71,365 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 1,217 लोगों की मौत भी दर्ज की गयी है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कुल 1,72,211 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद देश में कुल रिकवरी रेट लगभग 96.46 हो गया है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद देश में कुल एक्टिव केस में भी कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 8,92,828 हो गये हैं। लगातार तीन दिनों से देश में कोरोना के मामले 1 लाख से कम आ रहे हैं। देश में 20 मार्च 2020 के बाद से अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 5,05,279 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। रोजाना सामने आ रहे कोरोना के मामले यह संकेत दे रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है लेकिन संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।
दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटा (Daily Positivity Rate Reduced)
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रोजाना कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। देश में एक्टिव मामले भी घटकर 10 लाख से कम हो गए हैं। जिसके बाद कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4.54 प्रतिशत हो गया है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 7.57 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में सामने आये नए मामलों के बाद देश में कोरोना के अब तक के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,24,10,976 हो चुकी है। कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,12,869 पहुंच गयी है।
इसे भी पढ़ें : कोरोना से ठीक होने के बाद भी देखी जा रही हैं लोगों में ये 5 समस्याएं, डॉक्टर से जानें इनसे बचने के उपाय
टॉप स्टोरीज़
देश में कोरोना संक्रमित प्रमुख राज्यों का हाल (Coronavirus Cases in States in India)
देश में कोरोनावायरस के नए मामलों के मामले में केरल पहले स्थान पर है। केरल में लगातार सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोरोना में बीते 24 घंटों में कोरोना के 29,471 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इस दौरान केरल में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौत की संख्या 591 थी। केरल के बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां पर बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,107 नए मामले दर्ज किये गए हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 4,519 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी लगातार कुछ दिनों से 1 हजार के आसपास कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।
देश में कोरोना के खिलाफ लोगों का टीकाकरण लगातार जारी है। देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की कुल 170.87 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। मंगलवार को देश में कोरोना वैक्सीन की 48 लाख डोज लोगों को लगाई गयी है। कुल मिलाकर 95.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 74.04 करोड़ लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। कोरोना संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए देश में अब तक कुल 74.46 करोड़ टेस्ट किये गए हैं जिसमें से बीते 24 घंटे में 15,71,726 सैंपल की जांच की गयी है।
(All Image Source - Freepik.com)