देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर कमजोर होती दिखाई दे रही है। देश पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में भी गिरावट देखने को मिली है। सरकार की तरफ से भी यह कहा गया है कि रोजाना सामने आने वाले मामले यह संकेत देते हैं कि देश में कोरोना की तीसरी लहर में अब सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटे में 1 लाख से कम कोरोना के नए मामले सामने आये हैं जो कि अच्छे संकेत हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुछ 83,876 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इस दौरान 895 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। 10 दिन पहले देश में कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन राज्यों में कोरोना के रोजाना आने वाले नए मामलों में कमी देखी गयी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से करीब 2 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।
कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में आई कमी
देश में ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट देखी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल 11 लाख कोरोना के एक्टिव मामले बचे हैं। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 96.19 प्रतिशत है। अब तक देश में कुल 4,06,60,202 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीने से देश में कोरोना की तीसरी लहर के चलते रोजाना सामने आने वाले मामले और कोरोना की वजह से होने वाली मौत की संख्या बढ़ गयी थी। लेकिन अब देश में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ऐसा ही रहा तो कुछ ही दिनों में देश में तीसरी लहर का प्रभाव खत्म हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें : कब खत्म होगी कोरोना महामारी? देशभर के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने रखी अपनी राय
टॉप स्टोरीज़
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का प्रभाव घटा
इस साल पहली बार राजधानी दिल्ली में लगातार 2 हजार से कम कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के नए मामले 1,604 दर्ज किये गए थे। राजधानी दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर भी घटकर 2.87 प्रतिशत हो गयी है। देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गए प्रतिबंध भी हटाये जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए अब स्कूल, कॉलेज और जिम आदि दोबारा खोल दिए गए हैं। हालांकि इन सभी स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गयी है। देश में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए लगातार टेस्टिंग भी की जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार को कुल 11,56,363 कोरोना टेस्ट किये गए हैं।
देश के 5 टॉप कोरोना संक्रमित राज्यों की स्थिति
देश में कोरोना के संक्रमण के मामले में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश टॉप 5 में बने हुए हैं। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,729 मामले दर्ज किये गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 9,666 नए मामले दर्ज किये गए। कर्नाटक में 8,425 तो तमिलनाडु में 6,120 और मध्यप्रदेश में 5,171 मामले बीते 24 घंटे में दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रोन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इन राज्यों के अलावा देश में कई अन्य राज्य भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 169.63 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।
(All Image Source - Freepik.com)