120 देशों को अपनी जद में ले चुके कोरोनावायरस का खौफ लोगों में इस कदर फैला हुआ है कि खुद को बचाने के लिए लोग तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हालांकि कोरोनावायरस से बचाने वाले इन दावों का कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है लेकिन फिर भी लोग इन अंधविश्वास या यूं कहें की मिथ पर भरोसा कर रहे हैं। दुनिया भर के साइंटिस्ट ये बात कह चुके हैं कि इस वायरस से निपटने की दवा नहीं बनी है लेकिन लोग खुद को बचाने के लिए तमाम तरह के मिथ का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इन मिथ की सच्चाई सामने लाई जाए और लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाए। यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड यूसीएच के संक्रामक रोग के चीफ और चीफ क्वालिटी ऑफिसर डॉ. फहीम युनूस इन मिथ पर से पर्दा उठाने जा रहे हैं। इस लेख में आप अपनी रोजमर्या की चीजों से जुड़े खतरों की हकीकत के बारे में जानेंगे।
मिथः शिप किए गए पैकेज / गैस पंप / शॉपिंग कार्ट / एटीएम को छूने से बचें नहीं तो मौत पक्की।
हकीकतः कोरोनावायरस की सतह मायने रखती है। कोई भी सतह कोरोनावायरस का कारण बन सकती है लेकिन आप अपने हाथों को धकर इस संक्रमण को खत्म कर सकते हैं। इसलिए हाथ धोएं और अपनी जिंदगी जिएं।
COVID Myth-busting Thread: Too many myths floating around. Here’s part 2.
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) March 22, 2020
1/10: Avoid shipped packages/gas pumps/shopping carts/ATMs or you’ll die.
Wrong.
Coronavirus surface survival is one thing; that surface causing an infection is another. Wash your hands; live your life
मिथः आप टेकआउट फूड / चाइनीज फूड (खाने की पैकेजिंग) का ऑर्डर कर COVID -19 का शिकार हो सकते हैं।
हकीकतः कोरोना एक छोटी बूंद से संबंधित संक्रमण (जैसे फ्लू) है, न कि खाद्य-जनित संक्रमण (जैसे साल्मोनेला आदि)। टेक-आउट भोजन के साथ किसी भी प्रकार के संक्रमण का कोई सबूत नहीं मिला है और न ही इससे किसी प्रकार का खतरा।
2/10: You can catch COVID-19 from ordering takeout food/Chinese food (or the packaging of food).
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) March 22, 2020
Wrong.
COVID-19 is a droplet related infection (like flu) not a food-borne infection (like salmonella etc.). There is no documented COVID risk with take-out food.
इसे भी पढ़ेंः 4500 रुपये में देश की इन 116 जगहों पर हो रहा कोरोना टेस्ट, जानें स्क्रीनिंग से लेकर पुष्टि तक की जरूरी जानकारी
मिथः 20 मिनट तक गर्मी में बैठने से 90% तक कई प्रकार के वायरस खत्म हो सकते हैं, जिसमें कोरोनावायरस भी शामिल है।
हकीकतः इस दावे को प्रमाणित करने वाला कोई वैज्ञानिक परीक्षण नहीं हैं। इसके विपरीत स्वाना निमोनिया, फॉलिकुलिटिस आदि का कारण बन सकता है।
3/10: Going into a sauna for 20 min can kill more than 90% of viruses, including coronavirus.
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) March 22, 2020
Wrong.
There are no scientific trials to suggest the validity of this claim. On the contrary, saunas can cause pneumonias, folliculitis, etc. Read below: https://t.co/Cd84Yb4FaH
मिथः अगर आप किसी प्रकार की गंध नहीं आती तो आपको कोरोना हो सकता है।
हकीकतः कई वायरल संक्रमणों / एलर्जी के कारण आपको किसी गंध आना बंद हो सकता है, ऐसा सामान्य भी है। यह एक गैर-विशिष्ट लक्षण है जो COVID के साथ हो भी सकता है और नहीं भी।
4/10: If you lose your sense of smell, you have COVID.
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) March 22, 2020
FALSE.
It’s common to temporarily lose one’s sense of smell with many viral infections/allergies. It’s a non-specific symptom that may or may not happen with COVID. https://t.co/Z2fzZrkEA7
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन का असर 'बेअसर', डब्लूएचओ ने माना इससे खतरा टलेगा नहीं और बढ़ेगा, जानें क्या है इसके पीछे का असल कारण
मिथः COVID को रोकने के लिए हाइड्रॉक्साइक्लोरोक्वीन और एज़िथ्रोमाइसिन लेना सही है।
हकीकतः कोरोनावायरस के लिए इन (प्रायोगिक) दवाओं का उपयोग केवल चयनित COVID रोगियों द्वारा किया जाना चाहिए। ये कभी-कभी घातक हृदय संबंधी समस्याओं और अन्य दुष्प्रभावों का कारण बन सकती हैं।
5/10: Taking hydroxychloroquine and azithromycin preemptively is a good idea to prevent COVID.
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) March 22, 2020
Wrong.
These (experimental) drugs for coronavirus should only be used in selected COVID patients. They can sometimes cause fatal heart rhythm problems plus other side effects.
मिथः कमरे में गर्म पानी / प्याज के साथ लहसुन / नींबू का उपयोग करने से COVID-19 को रोका या ठीक किया जा सकता है।
हकीकतः नहीं, यह सिर्फ बनी बनाई बात है। इनमें से किसी भी पदार्थ का COVID के खिलाफ वैज्ञानिक परीक्षण नहीं किया गया है। ऐसी पोस्ट साझा न करें; वे भ्रम पैदा करती हैं।
6/10: I receive messages that using garlic/lemon with hot water/onion in the room will prevent or cure COVID-19. Is it true?
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) March 22, 2020
No, it’s just made up stuff.
None of these substances have been scientifically tested against COVID. Don’t share such posts; they create confusion.
मिथः घर आने के बाद हमेशा अपने कपड़े बदलें और नहाएं नहीं तो आप अपने परिवार में कोरोनावायरस फैला देंगे।
हकीकतः स्वच्छता एक आदत है कोई नियम नहीं। लोगों को डराएं नहीं। सबसे जरूरी बातें हैं हाथ धोना, 6 फिट की दूरी बनाना, भीड़ से बचना।
8/10: Always change your clothes/shower after coming home. Or you will bring coronavirus to your family.
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) March 22, 2020
Wrong.
Cleanliness is a virtue; paranoia isn't. Let’s not scare people. Our biggest return on investment is in handwashing, staying 6 feet away, avoiding large crowds, etc.
Read More Articles On Coronavirus In Hindi