Coronavirus: WHO ने जागरुकता के लिए चलाया 'सेफ हैंड' चैलेंज, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को किया शामिल

डब्ल्यूएचओ ने जागरुकता के लिए चलाया 'सेफ हैंड' चैलेंज, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को किया शामिल। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Coronavirus: WHO ने जागरुकता के लिए चलाया 'सेफ हैंड' चैलेंज, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को किया शामिल


दुनियाभर के कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है जिसे देख कर डब्ल्यूएचओ बार-बार लोगों को इस वायरस से बचने के लिए जाकरुक कर रहा है। कोरोना वायरस को पहले ही महामारी घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए सभी देशों की सरकार ने काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यही वजह है कि दुनियाभर में होने वाले कई बड़े ईवेंट्स को भी फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। 

कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने 'सेफ हैंड' नाम से एक कैंपेन चलाया है, जिससे कि लोगों में वायरस से बचने को लेकर जागरुकता पैदा हो सके। सेफ हैंड चैलेंज में कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ को अच्छी तरह धोने का तरीका बताया गया है। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेडरौस अधनॉम ने इस कैंपेन के लिए दुनियाभर से कई बड़े चेहरों को शामिल किया है। 

 

 

 

View this post on Instagram

There are simple things we each must do to protect ourselves from #COVID19, including �� washing with �� & ��or �� rubbing with alcohol-based sanitizer. WHO is launching the #SafeHands Challenge to promote the power of clean �� to fight #coronavirus. To join the challenge, follow WHO guidance on: ��http://bit.ly/WHOHandRubbing ��http://bit.ly/WHOHandWashing We look forward to watching your videos!

A post shared by World Health Organization (@who) onMar 13, 2020 at 3:40am PDT

'सेफ हैंड' चैलेंज

डब्ल्यूएचओ के इस कैंपेन में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को टैग किया गया है। हाथ धोने का वीडियो शेयर करने के बाद उन्होंने और तीन लोगों को भी इस कैंपेन से जुड़ने के लिए कहा है, जो वीडियो शेयर कर लोगों को ये बताएंगे कि हमें हाथ कैसे धोने चाहिए और वे और तीन लोगों को इस चैलेंज में जॉइन होने के लिए कहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Corona Virus से दहशत में क्‍यों है दुनिया? विस्‍तार से जानें कोरोना वायरस के कारण और लक्षण

 

 

 

View this post on Instagram

It’s all about the Namaste ���� An old but also new way to greet people in a time of change around the world. Please stay safe everyone! ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) onMar 12, 2020 at 12:22pm PDT

प्रियंका चोपड़ा ने लोगों से की अपील

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लोगों को एक-दूसरे से हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने की सलाह दी है। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लोगों से 'नमस्ते' को अपनाने हुए कहा है। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इवेंट्स के दौरान नमस्ते करते हुए उनकी सात अलग-अलग तस्वीरें मौजूद हैं। 

इसके साथ ही प्रियंका ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'ये पूरी तरह नमस्ते के बारे में है। दुनियाभर में चल रहे बदलाव के दौर में लोगों के अभिवादन का एक प्राचीन लेकिन साथ ही बिल्कुल नया तरीका है। कृपया आप सभी सुरक्षित रहें।' वहीं, दूसरी ओर इटैलियन एक्टर एंड्रिया बोस्का ने इस पर कमेंट करते हुए प्रियंका को शुक्रिया कहा है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के उपाय: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

 

 

 

View this post on Instagram

Namashkaar ... hamari sabhyata mein namaste aur salaam hai! Jab #coronavirus Khatam ho jaye tab Haath milao aur gale lago.... @beingstrongindia

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) onMar 4, 2020 at 9:12pm PST

सलमान खान ने भी दी 'नमस्ते' करने की सलाह

इससे पहले अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, सलमान खान, अक्षय कुमार ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सलाह दी थी। सलमान खान ने 5 मार्च को एक सोशल मीडिया पर एक वर्कआउट का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब आप सभी एक-दूसरे से हाथ मिलाओ और गले लगो। इससे पहले अनुपम खेर ने भी एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करे हुए कहा था कि मुझे लगता है एक-दूसरे का अभिवादन करने का सबसे अच्छा तरीका नमस्ते है। फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने भी लोगों से लोगों से कहा था कि अभिवादन के लिए आपको नमस्ते का इस्तेमाल करना चाहिए। 

 

 

 

View this post on Instagram

Corona virus is a reality of our times. We need to be careful and be cautious. But we also need to change our outlook towards life. Our attitude towards each other. It does sound bit philosophical but it may reduce our fear. Hope my thoughts help you all a little. Please share it with your friends and relatives!! ����

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) onMar 12, 2020 at 4:33pm PDT

Read more articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

एक घंटे में लगभग 16 बार अपने चेहर को छूते हैं लोग, जानें कैसे काबू करें इस आदत को

Disclaimer