Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 17265 पहुंची, 543 की मौत और 2547 लोग हुए ठीक

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1600 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जानें किस राज्य से कितने नए मरीज मिले।
  • SHARE
  • FOLLOW
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 17265 पहुंची, 543 की मौत और 2547 लोग हुए ठीक


भारत में लॉकडाउन का आज 27वां दिन है। लगभग 1 महीने से पूरा देश बंद की स्थिति में है इसके बावजूद कोरोना वायरस के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है। रविवार को देश में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1600 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 17,265 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 543 तक पहुंच गया है। इस बीच सबसे अच्छी खबर ये है कि अब तक 2500 से ज्यादा मरीजों को पूरी तरह ठीक करके घर भी भेजा जा चुका है।

देश के 47 जिले कोरोना-मुक्त, गोवा बना पहला कोरोना-फ्री राज्य

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में 47 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं सामने आया है। ये इस बात का प्रमाण है कि लॉकडाउन काफी हद तक भारत के लिए सफल रहा है। ताजा मामलों में जो भी उछाल देखने को मिल रहा है, वो ज्यादातर हॉटस्पॉट वाले इलाकों में ही देखने को मिल रहा है। हॉटस्पॉट इलाके पहले ही सरकार के राडार में थे और इन इलाकों से कोरोना वायरस के मरीजों के सामने आने की आशंका थी। चूंकि नए इलाकों में कोरोना वायरस के मामले नहीं सामने आ रहे हैं, इसलिए एक तरह से यह माना जा सकता है कि भारत में कोरोना वायरस को काफी हद तक कंट्रोल किया जा चुका है।
वहीं गोवा में अब तक सिर्फ 7 मामले सामने आए थे और सभी 7 मरीजों को ठीक करके घर वापस भेजा जा चुका है। इस तरह से गोवा देश का पहला राज्य बन गया है, जो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:- WHO ने बताया कोरोना वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है Disinfodemic "महामारी", संभव है आप भी हो चुके हों शिकार

24 घंटे में किस राज्य में कितने बढ़े पॉजिटिव मरीज?

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र रहा है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 552 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मृत्यु हुई। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को 110 नए मामले सामने आए हैं। वहीं गुजरात में 367, राजस्थान में 127, तमिल नाडु में 105, उत्तरप्रदेश में 179, आंध्रप्रदेश में 44 नए मामले सामने आए हैं।
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 12, गुजरात में 10, मध्य प्रदेश में 5 और तेलंगाना में 3 लोगों की मौत हुई है। कुल मिलाकर पिछले 24 घंटे में भारत में 39 लोगों की मौत हुई।

क्विज खेलें, परखें अपना ज्ञान: कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप? नीचे दिए गए क्विज के 10 सवालों का जवाब दें और अपना ज्ञान परखें।

Loading...

तेलंगाना में लॉकडाउन 7 मई तक बढ़ा, दिल्ली-पंजाब में कोई रियायत नहीं

पीएम मोदी ने पिछले सप्ताह की अपील में ये वाादा किया था कि 1 सप्ताह की समीक्षा के बाद जो इलाके कोरोनामुक्त हैं, वहां सोमवार 20 मार्च से कुछ जरूरी कामों में छूट दी जा सकती है। लेकिन दिल्ली और पंजाब सरकार ने रविवार को ही साफ कर दिया है कि उनके राज्यों में 3 मई तक कोई भी अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी। यानी पंजाब और दिल्ली में लॉकडाउन का उसी सख्ती से पालन किया जाएगा, जैसे अब तक किया जा रहा था।
वहीं तेलंगाना सरकार ने अपने राज्य में लॉकडाउन को 7 मई कर बढ़ाने के आदेश दिए हैं। तेलंगाना में अब तक कोरोना के 844 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 18 की मौत हो चुकी है और 186 को ठीक किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस के मरीजों का कैसे किया जा रहा है इलाज? इलाज के बाद कैसे की जा रही है रिकवरी

क्या है दुनिया की स्थिति?

अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 24 लाख 7 हजार पार कर गया है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1 लाख 65 हजार तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। अब तक सिर्फ यूएस में ही 7 लाख 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और यहां 40,000 से ज्यादा लोग अब तक मर चुके हैं। वहीं स्पेन और इटली में मामलों में अब पहले की अपेक्षा थोड़ी कमी देखी जा रही है।

Read More Articles on Health News in Hindi

Read Next

नोबेल पुरस्‍कार विजेता का दावा, प्रयोगशाला से आया नोवेल कोरोनावायरस, चीन पर गहराया शक

Disclaimer