Doctor Verified

कमर में लगातार दर्द हो सकता है इस गंभीर बीमारी का लक्षण, जानें बचाव

Continuous Back Pain Causes: कमर और लोअर बैक में लगातार दर्द कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जानें इसके कारण और लक्षण। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कमर में लगातार दर्द हो सकता है इस गंभीर बीमारी का लक्षण, जानें बचाव


Continuous Back Pain Causes: पोश्चर से जुड़ी गड़बड़ी, शरीर में पोषक तत्वों की कमी और इंजरी आदि की वजह कमर में दर्द की समस्या आम है। इस परेशानी को अक्सर लोग समान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं लगातार कमर और शरीर के लोअर पार्ट में दर्द को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। यह शरीर में पनप रही कई गंभीर बीमारियों का संकेत माना जाता है। कई बार कमर में होने वाला मामूली सा दर्द गंभीर रूप ले सकता है। ज्यादातर लोगों को कमर दर्द की समस्या खराब पोश्चर में बैठने या काम करने से होती है। लेकिन इस समस्या के लिए कई दूसरे कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। अर्थराइटिस से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में आपको कमर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं कमर दर्द शरीर में पनप रही किन बीमारियों का संकेत हो सकता है?

कमर में लगातार दर्द हो सकता है इस गंभीर बीमारी का लक्षण- Continuous Back Pain Causes in Hindi

शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी जैसे पोषक तत्वों की कमी, हड्डियों से जुड़ी बीमारी, खराब पोश्चर और कई अन्य कारणों से कमर दर्द की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। अक्सर लोग इस परेशानी को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जब तक शरीर को गंभीर परेशानी न हो। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने से आपको आगे चलकर गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लगातार कमर में दर्द होना शरीर में पनप रही कुछ बीमारियों का संकेत हो सकता है। इस स्थिति को नजरअंदाज करने के जगह सही जांच और इलाज लेना चाहिए।

Continuous Back Pain Causes

इसे भी पढ़ें: स्टैंडिंग जॉब वालों को भी हो सकती है कमर और पीठ दर्द की समस्या, जानें कैसे पाएं आराम

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर के मुताबिक लंबे समय से हो रहा कमर दर्द शरीर में इन बीमारियों का संकेत हो सकता है-

1. डिस्क में फ्रैक्चर या डिस्क रप्चर- Ruptured Disks

रीढ़ की हड्डियों के बीच मौजूद डिस्क शरीर को सीधा रखने और फ्लेक्सिबल बनाने में काम करती है। डिस्क में दबाव पड़ने या किसी गड़बड़ी के कारण इसमें फ्रैक्चर आ सकता है। इसकी वजह से आपको लगातार कमर और पीठ में दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आपको भी लगातार यह परेशानी हो रही है, तो बिना देर किये डॉक्टर की निगरानी में जांच करानी चाहिए।

2.  एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस- Ankylosing Spondylitis

एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस रीढ़ की हड्डी से जुड़ी गंभीर समस्या है। इस बीमारी में रीढ़ की हड्डियों में सूजन और दूसरी हड्डियों का अनियंत्रित विकास जैसी परेशानियां होती हैं। इसकी वजह से आपको गंभीर और लगातार कमर दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

3. अर्थराइटिस- Arthritis

अर्थराइटिस हड्डियों से जुड़ी एक कॉमन समस्या है, इसे गठिया भी कहते हैं। इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी के आसपास की जगह में सिकुड़न आ जाती है, जिसकी वजह से आपको गंभीर कमर दर्द का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या से बचने के लिए तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इस स्थिति में लापरवाही आगे चलकर गंभीर परेशानियों का कारण बन सकती है।

4. ऑस्टियोपोरोसिस- Osteoporosis

ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियों में कमजोरी के कारण होने वाली गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में हड्डियां खोखली हो जाती हैं, जिनकी वजह से कमर में दर्द और फ्रैक्चर का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बार-बार होने लगता है पीठ और कमर दर्द? बचाव के लिए आजमाएं ये 5 उपाय

कमर और लोअर बैक में लगातार दर्द होना इन गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। इसके अलावा बोन कैंसर और शरीर के निचले हिस्से में होने वाले कैंसर के शुरुआती स्टेज में भी आपको कमर में गंभीर दर्द हो सकता है। इस स्थिति को नजरअंदाज करने की जगह तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज लेना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Soft Drinks Side Effects: सॉफ्ट ड्रिंक्स पीने से बढ़ता है इन 4 बीमारियों का जोखिम, एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version