Concealer Mistakes: कंसीलर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 4 गलतियां?

जैसा कि आप जानते हैं कि कंसीलर आपके मेकअप को एक स्‍मूद फिनिश देने में मदद करता है, लेकिन कहीं कंसीलर लगाते समय आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? 
  • SHARE
  • FOLLOW
Concealer Mistakes: कंसीलर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 4 गलतियां?


कंसीलर आपके मेकअप वैनिटी के जरूरी प्रॉडक्‍टस में से एक है, जो आपके मेकअप को एक अच्‍छा टच-अप देने में मदद करता हे। एक अच्‍छे और बेहतर फिनिश वाले मेकअप के लिए कंसीलर सचमुच एक लड़की का सबसे अच्‍छा दोस्‍त हो सकता है। लेकिन ऐसा तब संभव है, अगर आप कंसीलर को सही तरीके से लगाएं। कंसीलर को लगाना इतना आसान भी नहीं, इसके लिए भी आपको कुछ जरूरी टिप्‍स फॉलो करने होत हैं। क्‍योंकि गलत शेड्स चुनने या गलत तरीके से लगाना आपके मेकअप को खराब कर सकता है। आइए यहां हम आपको कंसीलर लगाते समय की 4 सामान्‍य गलतियां बता रहे हैं, जिनसे आपको भी बचने की जरूरत है।  

1. स्किन को र्प्‍याप्‍त मॉइस्चराइजिंग न करना 

Moisturize your Skin Properly

कई बार आप स्किन को र्प्‍याप्‍त मॉइस्चराइजिंग किए बिना कंसीलर लगा लेते हैं, जो कि आपके मेकअप को खराब कर सकता है। आंखों के आसपास स्किन काफी संवेदनशील होती है, इस प्रकार इसे हाइड्रेटेड रखना भी बहुत जरूरी है। इसलिए कंसीलर लगाने से पहले आप हमेशा अपनी आंखों के नीचे कुछ आई क्रीम या मॉइस्चराइजिंग क्रीम थपथपाएं और कुछ देर रहने दें। कुछ मिनटों बाद आपकी स्किन कंसीलर के लिए तैयार है। ऐसा करने से आपका कंसीलर पैची नहीं बनेगा और अधिक समय तक टिका रहेगा।

2. पूरे चेहरे पर एक ही शेड का इस्‍तेमाल करना

यदि आप अपने चेहरे पर एक शेड को लगा रहे हैं, तो ऐसा करने से बचें। अक्‍सर कुछ लोग यह गलती कर बैठते हैं, जबकि एक फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए हमेशा कोशिश करें कि अपने स्किन से मिलते-जुलते दो शेड में कंसीलर चुने। एक ऐसा शेड, जो आपके स्किन टोन से काफी हद तक मैच करता हो और दूसरा आपकी त्वचा की टोन से थोड़ा हल्का। फिर आप अपने ब्लीमेज़ को छुपाने के लिए स्किन टोन से मैच करता शेड लगाएं और चेहरे को चमकाने के लिए लाइट शेड का इस्‍तेमाल करें। 

इसे भी पढें:   अब कम पैसे खर्च कर सिर्फ 3 चीजों से घर पर आसानी से बनाएं मेकअप हाइलाइटर

Apply Two Different Shades

3. फांउडेशन को कंसीलर के बाद लगाएं 

य‍ह हमेशा उलझा रहता है कि पहले फाउंडेशन लगाया जाता है या कंसीलर? इसलिए कुछ लोग पहले फांउडेशन लगाते हैं और कुछ पहले कंसीलर, जबकि फाउंडेशन हमेशा आपके कंसीलर के बाद आता है। जब आप अपने चेहरे पर कंसीलर न लगा दें और दाग-धब्‍बों को न छुपा दे, तब तक फाउंडेशन न लगाएं। क्‍योंकि यह पूरे मेकअप को खराब कर उसे पैची बना सकता है। 

इसे भी पढें: लंबे समय तक मेकअप को सेट रखने और स्‍मूद टच-अप देने के लिए क्‍या है बेस्‍ट, सेटिंग पाउडर या सेटिंग स्प्रे?

4. सेटिंग पाउडर का इस्‍तेमाल न करना 

कभी भी अपने कंसीलर को सेटिंग पाउडर के साथ सेट करना न भूलें। यह कंसीलर को स्किन पर रोक कर रखेगा और आपके चेहरे को और भी बेहतरीन व नेचुरल लुक देगा।

 

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

Read Next

मेकअप में ब्लश जितना ही जरूरी है हाइलाइटर का इस्तेमाल, जानें हाइलाइटर के प्रकार और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer