आजकल हाइलाइटर काफी ट्रेंड में है, हर कोई एक अच्छे मेकअप के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करता है। यह आपके मेकअप में एक चमक लाने में मदद करता है। आजकल बाजार में कई मेकअप हाइलाइटर्स हैं, और जो आपको एक्सट्रा ग्लो दे सकते हैं, लेकिन अगर आपको पता चले कि आप बिना किसी ज्यादा पैसे खर्च किए भी मेकअप हाइलाइटर पा सकते हैं, तो? लाजमी है कि आप कम पैसे में ही हाइलाइटर का उपयोग चाहेंगे। इसके साथ ही अगर आप उनमें से हैं, जिसके पास पहले से कोई हाइलाइटर नहीं हैं, तो आप बाजार से खरीदने के बजाय घर पर अपना हाइलाइटर बना सकते हैं। आइए यहां हम आपको घर पर मेकअप हाइलाइटर बनाने का तरीका बताते हैं।
घर पर मेकअप हाइलाइटर बनाने का तरीका (How to Make Highlighter at Home)
आपको घर पर मेकअप हाइलाइटर बनाने के लिए सिर्फ तीन सामग्रियों की जरूरत होती है। जिससे आप आसानी से अपना खुद का हाइलाइटर तैयार कर सकते हैं और जब चाहे, जरूरत पड़ने पर अपना मेकअप हाइलाइटर बना सकती हैं। आइए यहां इसे बनाने का आसन तरीका जानें।
सामग्री (Ingredients)
- 2 बड़े चम्मच अंगूर या फिर बादाम का तेल।
- 2 चम्मच बीज़वैक्स या मोम।
- 1 चम्मच सफेद मिका पाउडर।
इसे भी पढें: लंबे समय तक मेकअप को सेट रखने और स्मूद टच-अप देने के लिए क्या है बेस्ट, सेटिंग पाउडर या सेटिंग स्प्रे?
हाइलाइटर बनाने का तरीका (Makeup Highlighter Recipe)
- सबसे पहले आप गैस पर में एक बर्तन रखें और उसमें 2 कप पानी डालकर उसे उबाल लें।
- अब आप गर्म पानी के इस बर्तन के ऊपर एक कांच का कटोरा रखें और उसमें अंगूर या बादाम का तेल, ब्रीजवैक्स और सफेद मिका पाउडर डालें।
- इन सभी सामग्रियों को आप हल्की आँच में एक साथ पिघलाएँ।
- जब यह सभी चीजें पिघल जाएं, तो आप इस मिश्रण को एक छोटे टिन पैन या कांच के कंटेनर में डालें।
इसे भी पढें: प्राइमर के बिना अधूरा रह सकता है आपका मेकअप, चेहरे को स्मूथ फिनिश देने के लिए जानें इस्तेमाल का सही तरीका
- इस मिश्रण को सेट होने से पहले आपको इसे अच्छे से हिलाएं, ताकि यह अच्छे से मिल जाए और मिका पाउडर नीचे ही केवल न रह जाए।
- अगर आपने पहले इसे कंटेनर में नहीं रख है, तो आप क्लिंग रैप की मदद से इसे कंटेनर में डालें।
- यदि आप हाइलाइटर को ज्यादा डार्क बनाना चाहते हैं, तो आप इसमें कोको पाउडर या फिर मिका पाउडर की ज्यादा मात्रा डालें और सेट करने से पहले इसे हिलाएं।
- एक घंटे के लिए सेट होने के लिए इसे कंटेनर में डालकर छोड़ दें और इसके बाद आपका होममेड मेकअप हाइलाइटर इस्तेमाल के लिए तैयार है।
Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi