Complications Of Rhinitis In Hindi: सर्दियों में सर्दी-जुकाम, बुखार और गले में दर्द की समस्या हो सकता है। एलर्जिक राइनाइटिस नाक के अंदर की सूजन को कहा जाता है। यह एलर्जी धूल, पॉलेन व अन्य एलेर्जन की वजह से हो सकती है। एलर्जी का कारण बनने वाले बैक्टीरिया या कारक को एलर्जन कहा जा सकता है। इस स्थिति में कुछ लोगों की म्यूकस मेम्ब्रेन में सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। इस स्थिति में व्यक्ति को सर्दी -जुकाम, नाक बंद होना या सर्द दर्द की समस्या हो सकती है। सर्दियों के समय ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को यह समस्या होना बेहद आम है। नाक में होने वाली परेशानी से व्यक्ति को सोने में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आगे एनएमसी अस्पताल के सीनियर फिजीशन डॉ. विनोद कुमार से जानते हैं कि राइनाइटिस में व्यक्ति को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
राइनाइटिस से जुड़ी ये 5 समस्याएं - Complications Of Rhinitis In Hindi
साइनसाइटिस (Sinusitis)
राइनाइटिस की वजह से लोगों को साइनसाइटिस की समस्या हो सकती है। जब नाक के मार्ग में सूजन और बलगम इकट्ठा होता है, तो इससे बैक्टीरिया की ग्रोथ हो सकती है। दरअसल, बैक्टीरिया के ग्रोथ सर्दियों के मौसम में हो सकती है।
नाक में पॉलीप्स (Nasal polyps)
म्यूकस मैमब्रेन में सूजन की वजह से नाक में पॉलिप्स हो सकता है। नाक में पॉलीप्स कैंसर की समस्या का कारण नहीं बनता है। लेकिन, इस समस्या में व्यक्ति के नाक का मार्ग अवरुद्ध हो सकता है, जिससे सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कान के बीच में इंफेक्शन (Middle ear infections)
यूस्टेशियन ट्यूब अंदरुनी रूप से कान और नाक को जोड़ती है। इससे नाक की अंदरुनी परत में रूकावट आ सकती है। ऐसे में यूस्टेशियन ट्यूब भी बंद हो जाती है। यह कान के संक्रमण की एक वजह बन सकती है।
नींद में परेशानी होना (Sleep disturbances)
क्रोनिक राइनाइटिस के कारण नाक बंद होने से व्यक्ति को अधिक खर्राटे आते हैं। साथ ही, नींद में सांस न लेने की वजह से व्यक्ति नींद की क्वालिटी खराब हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति नींद के एक स्लीप पैर्टन को फॉलो नहीं कर पाता है। नींद पूरी न होने के कारण व्यक्ति को थकान और आलस महसूस हो सकता है।
अस्थमा का बढ़ना (Asthma Problem)
राइनाइटिस आमतौर पर अस्थमा से जुड़ा होता है। यह दोनों ही समस्याएं अक्सर एक साथ देखने को मिलती है। राइनाइटिस होने पर व्यक्ति को अस्थमा के लक्षणों गंभीर हो सकता है। साथ ही, श्वसन संबंधी समस्याएं बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में खांसी और कफ को दूर करती है काली मिर्च और लौंग की चाय
इसके अलावा, नाक बंद होने से छींक आना और नाक से पानी आने की समस्या हो सकती है। यह परेशानी व्यक्ति की लाइफस्टाइल को प्रभावित कर सकते हैं। बैक्टीरिया के कारण एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती है। अगर, आपको नाक से जुड़ी समस्या हो तो आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।