अक्सर आपने महसूस किया होगा कि कुछ लोगों को धूल-मिट्टी व बदलते मौसम में बार-बार छींक आने, नाक बहने, एलर्जी, नाक में खुजली और कई बार अंदरुनी हिस्से में सूजन आदि की समस्या का सामना करना पड़ता है। सामान्यतः ज्यादातर लोग इस समस्या को एक आम समस्या मान लेते हैं। देखा गया है कि मौसम में बदलाव होने पर यह परेशानी बढ़ जाती है। इस समस्या को राइनाइटिस कहा जाता है। कई बार इस समस्या से बचने के डॉक्टर आपको नेजल स्प्रे दे सकते हैं। लेकिन, खानपान में कुछ बदलाव से भी आप इन समस्याओं से बच सकते हैं। ऐसे में आगे जानते हैं कि आप डाइट में किन विटामिन को शामिल करें, जिससे कि इस समस्या से बचा जा सके। इस लेख में जानते हैं कि डाइटिशियन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि किन विटामिन से राइनाइटिस की समस्या में आराम मिल सकता है।
राइनाइटिस में किन विटामिन्स को लेना चाहिए? - Vitamins That Help Reducing Rhinitis In Hindi
विटामिन सी (Vitamin C)
विटामिन C को इम्युनिटी बढ़ाने वाला पोषक तत्व माना जाता है, लेकिन यह एक प्राकृतिक एंटीहिस्टामिन के रूप में भी काम करता है। राइनाइटिस के दौरान शरीर में हिस्टामिन नामक केमिकल की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे एलर्जी के लक्षण जैसे कि छींक आना, आंखों से पानी आना और नाक बहना आदि महसूस हो सकते हैं। ऐसे में आप खाने में आंवला, संतरा, नींबू, अमरूद और पपीता, शिमला मिर्च (कैप्सिकम को शामिल कर सकते हैं।
विटामिन डी
आज की जीवनशैली में ज्यादातर लोग धूप से बचते हैं, जिससे विटामिन D की कमी आम हो गई है। देखा गया है कि जिन लोगों में विटामिन D की कमी होती है, उनमें एलर्जिक राइनाइटिस और अस्थमा जैसी एलर्जी संबंधी बीमारियों की संभावना अधिक होती है। इससे बचने के लिए आप सुबह और शाम की धूप में अवश्य बैठे। साथ, ही मशरुम को डाइट में शामिल करें।
विटामिन E
विटामिन E एक एंटीऑक्सीडेंट है जो शरीर में सूजन (inflammation) को कम करने में मदद करता है। राइनाइटिस के दौरान श्वसन तंत्र में सूजन आ जाती है, जिसे विटामिन E कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, विटामिन E फेफड़ों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है और एलर्जी के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया को नियंत्रित करता है। इसके लिए आप डाइट में बादाम, सूरजमुखी के बीज, मूंगफली, पालक और सोयाबीन तेल को शामिल कर सकते हैं।
विटामिन A
विटामिन A शरीर के म्यूकस मेम्ब्रेन यानी नाक, गला और फेफड़ों की अंदरूनी परत को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह परत अगर मजबूत हो, तो परागकणों और अन्य एलर्जन के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। इसके लिए आप गाजर, शकरकंद, हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध और दूध से बने उत्पाद और अंडे खाना शुरु करें।
विटामिन B6 और B12
विटामिन B6 और B12 का संबंध सूजन कम करने और शरीर की मेटाबॉलिक प्रक्रियाओं को संतुलित करने से है। ये विटामिन्स नाक की एलर्जी के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप डाइट में मछली, दूध, दालें, अंकुरित अनाज और अंडा लेना शुरु करें।
इसे भी पढ़ें: क्या एलर्जी के कारण आपको थकान हो सकती है? डॉक्टर से जानें
राइनाइटिस जैसी एलर्जी को पूरी तरह खत्म करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही पोषण और विटामिन्स की सहायता से इसके लक्षणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। विटामिन C, D, E, A और B-कॉम्प्लेक्स जैसे पोषक तत्व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और सूजन को नियंत्रित करते हैं। यदि आप बार-बार नाक की एलर्जी से परेशान हैं, तो अपने आहार में विटामिन्स से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें, और जरूरत हो तो डॉक्टर की सलाह लेकर सप्लीमेंट्स भी ल सकते हैं।
FAQ
एलर्जी को खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए?
एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में बदलाव कर सकते हैं। विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्राकृतिक एंटीहिस्टामाइन वाले खाद्य पदार्थ एलर्जी को कम करने में मदद कर सकते हैं।बार-बार एलर्जी क्यों होती है?
बार-बार एलर्जी होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। इसमें किसी चीज को खाने से एलर्जी ट्रिगर हो सकती है, अनुवांशिक कारण, शरीर में संक्रमण बढ़ना और मेडिसिन का रिएक्शन आदि को शामिल किया जा सकता है।एलर्जी से बचने के लिए क्या करें?
एलर्जी से बचने के लिए इसके ट्रिगर प्वाइंट्स को पहचानें। इसके अलावा, घर और ऑफिस के माहौल को साफ-सुथरा बनाएं।