-1760681762513.webp)
Common Wisdom Teeth Myths: अक्ल दाढ़, हमारे मुंह में यह दांत होते हैं जो काफी बड़ी उम्र में आते हैं। वैसे तो इन दांतों की विशेष जरूरत नहीं होती है, लेकिन जब ये दांत आते हैं, तो मसड़ों में बहुत ज्यादा दर्द होता है, मुंह में क्राउडिंग हो जाती है। कुछ लोगां में तो यह दांत लंबे समय तक आते रहते हैं, क्योंकि इनकी ग्रोथ कई महीनों में धीरे-धीरे होती है। यही कारण है कि ज्यादातर लोगों के मन में अक्ल दाढ़ को लेकर तरह-तरह की बातें घूमती हैं। संभवतः कई बातें सच हों, तो कुछ बातें मिथक भी हो सकती है। इस लेख में भोपाल स्थित डेंटलवर्ल्ड एवं ओरल कैंसर रिसर्च सेंटर में Dr Chandresh Kumar Shukla (BDS, MDS, Ph.D) से हम अक्ल दाढ़ से संबंधित कुछ मिथ्स और फैक्ट्स के बारे में जानेंगे।
इस पेज पर:-
क्ल दाढ़ से जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स- Myths And Facts About Wisdom Teeth
-1760682032994.jpg)
मिथकः सबको अक्ल दाढ़ रिमूव करवाने पड़ते हैं।
तथ्यः ज्यादातर समय आपने यही नोटिस किया होगा कि जिन लोगों को अक्ल दाढ़ आते हैं, उन्हें मुंह में दर्द, सूजन, पस बनना और इंफेक्शन जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। इस तरह की परेशानी से निपटने के लिए हर व्यक्ति अपने अक्ल दाढ़ रिमूव करवा देता है। यह सच है, लेकिन यह पूरा सच नहीं है। दरअसल, जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति को अक्ल दाढ़ से संबंधित इन समस्याओं का सामना करना पड़े। कई लोगों को इस तरह की समस्या नहीं होती है और उन्हें अक्ल दाढ़ निकलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: अक्ल दाढ़ आने पर हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें बचाव
मिथकः अक्ल दाढ़ निकलने पर सबको दर्द होता है।
तथ्यः अक्ल दाढ़ निकलने की प्रक्रिया के दौरान दर्द होता है। ज्यादातर लोगों को इस समस्या को सामना करना पड़ता है। डॉक्टर की मानें, तो अक्ल दाढ़ निकलने पर सबको दांतों में दर्द नहीं होता है। यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग अनुभव हो सकता है। इसके अलावा, अगर आपको पता चल रहा है कि अक्ल दाढ़ निकलने वाली है, तो ऐसे में डॉक्टर के पास जा सकते हैं। वे आपकी अक्ल दाढ़ की कंडीशन को मॉनिटर करेंगे और कुछ ऐसे सजेंश दे सकते हैं, जिससे अक्ल दाढ़ निकलने पर दर्द या अन्य तकलीफों को कम किया जा सकता है।
मिथकः अक्ल दाढ़ किसी काम नहीं आते हैं।
तथ्यः यह सच है कि अक्ल दाढ़ न भी हो, तो भी व्यक्ति को खाने की चीजें चबाने में दिक्कतें नहीं आती हैं, लेकिन इस आधार पर यह कह देना कि अक्ल दाढ़ यूजलेस होते हैं, सही नहीं होगा। असल में कई लोगों का मुंह के अंदर काफी स्पेस होता है, जिस वजह खाना सही तरह चबाने में दिक्कत आ सकती है। ऐसी स्थिति में अक्ल दाढ़ काम आते हैं।
इसे भी पढ़ें: अक्ल दाढ़ में इंफेक्शन के क्या लक्षण हैं? डॉक्टर से जानें
मिथकः अक्ल दाढ़ रिमूव करना खतरनाक होता है।
तथ्यः जिन लोगों को अक्ल दाढ़ से जुड़ी समस्या होने लगती है यानी दांतों में दर्द, मुंह में सूजन, मसूड़ों में पस बनना। इस तरह की परेशानी से निपटने के लिए ज्यादातर लोग अक्ल दाढ़ को हटवा देते हैं। डॉक्टर भी ऐसा करने की सलाह देते हैं। इसके बावजूद, कई ऐसे लोग हैं, जो अक्ल दाढ़ से संबंधित समस्याओं को इसलिए झेल रहे होते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसे हटाना खतरे से खाली नहीं है। उन्हें लगता है कि इसकी वजह से आंखें कमजोर हो सकती है या सिर की कोई नसों पर असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि अक्ल दाढ़ को रिमूव करने की प्रक्रिया डेंटिस्ट द्वारा की जाती है, जो इस काम में माहिर होते हैं।
मिथकः अक्ल दाढ़ निकलवाने के बाद करीब दो दिनों तक कुछ खा नहीं सकते हैं।
तथ्यः अक्ल दाढ़ रिमूव करवाने के बाद डॉक्टर कुछ दवा देते हैं, ताकि रिकवरी तेजी से हो सके और मरीज का दर्द भी कम हो। अक्ल दाढ़ रिमूव करवाने के बाद कुछ लोगों को लगता है कि वे कई दिनों खाना नहीं खा सकते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। अक्ल दाढ़ रिमूव करवाने के बाद कुछ दिनों तक लाइट फूड लेना चाहिए, ताकि प्रभावित हिस्से में इंफेक्शन का खतरा न बढ़े। अक्ल दाढ़ रिमूव करवाने के बाद डॉक्टर आपको सही डाइट प्लान बताते हैं, आप उन्हें फॉलो करें।
निष्कर्ष
अक्ल दाढ़ बड़ी उम्र में आने वाले दांत हैं। इसलिए, जब भी अक्ल दाढ़ निकलता है, तो दांतों से जुड़ी कई तरह समस्या हो जाती है। यही कारण है कि लोग अक्ल दाढ़ आने पर डरते हैं और इसे रिमूव करने की प्रक्रिया भी उन्हें भयावह लगती है। जबकि, ऐसा नहीं है। अक्ल दाढ़ आना सामान्य प्रक्रिया है और ज्यादार लोगों के मुंह में अक्ल दाढ़ आते हैं। हां, अगर अक्ल दाढ़ आते हुए कोई दिक्कत हो, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
All Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Jan 04, 2026 13:02 IST
Published By : Meera Tagore
