ठंडा वातावरण सेहतमंद रखने में है मददगार

ऑस्ट्रेलिया के गारवन इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा किये गये अध्ययन में पता चला है कि ठंडे वातावरण में रहने वाले व्‍यक्ति गर्म वातावरण में रहने वालों की तुलना में अधिक सेहतमंद रहते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ठंडा वातावरण सेहतमंद रखने में है मददगार


ठंडा वातावरण आपके सेहत के लिए बहुत अच्‍छा है। हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया में हुए एक शोध में यह पाया गया कि जो लोग ठंडे वातावरण में रहते हैं उनका शरीर सेहतमंद रहता है, यानी वे बीमारियों से दूर रहते हैं।
Healthy Living in Hindi
ऑस्ट्रेलिया के गारवन इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा किये गये अध्ययन में पता चला है कि ठंडे वातावरण में रहने से स्वस्थ रहा जा सकता है।



अध्ययन के अनुसार, शांत वातावरण शरी में ब्राउन फैट को बढ़ने से रोकता है, जो गर्मी पैदा करने के लिए ऊर्जा खर्च करता है और इस तरह मधुमेह और मोटापे के खतरे को कम करता है।



इस अध्ययन में पता चला है कि वातावरण का तापमान मनुष्यों में ब्राउन फैट के बढ़ने या घटने पर प्रभाव डालता है। ठंडे वातावरण में ब्राउन फैट बढ़ने की संभावना कम होती है, जबकि गर्म वातावरण नुकसानदेह होता है।



गारवन इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल रिसर्च में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट पॉल ली ने बताया, इस अध्ययन से पहले तक हमें यह नहीं पता था कि क्या ब्राउन फैट को मानव शरीर में कम या ज्‍यादा किया जा सकता है?



ली ने कहा कि हमें पता चला कि इंसुलिन की संवेदनशीलता और ब्राउन फैट भविष्य में ग्लूकोज के मेटाबॉलिज्म के उपचार में नए आयाम खोल सकते हैं। यह शोध जर्नल डायबिटीज में प्रकशित हुई है।


source - harvard.edu

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

अर्थराइटिस की दवा से गंजेपन का उपचार

Disclaimer