चेहरे पर लगाएं कॉफी से बने ये 3 फेस पैक, बढ़ती उम्र में भी त्वचा दिखेगी जवां

Coffee Face Packs For Anti Aging: बढ़ती उम्र में चेहरे पर एजिंग के लक्षण दिखना आम बात है। इससे बचने के लिए लगाएं कॉफी ये फेस पैक। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं कॉफी से बने ये 3 फेस पैक, बढ़ती उम्र में भी त्वचा दिखेगी जवां


Coffee Face Packs For Anti Aging: कॉफी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। चेहरे पर इसको लगाने से स्किन की कई परेशानियां कम होती है। कॉफी में मौजूद एंटी ऑक्सीडे्ंट्स और एंटी एजिंग गुण स्किन को जवां रखने में मदद करते हैं। कॉफी स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर स्किन को हेल्दी रखती है। कई बार समय से पहले ही त्वचा पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और त्वचा ढीला हो जाती हैं। इस कारण आप काफी ज्यादा बूढे दिखने लगते हैं। बाजार में एंटी एजिंग की समस्या को लेकर कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में स्किन को टाइट और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए कॉफी के बने यह एंटी एजिंग फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को चमकदार भी बनाएंगे। यह पैक यूवी किरणों से भी स्किन का बचाव करेंगे। आइए जानते हैं एंटी एजिंग की समस्या को दूर करने के लिए कॉफी के फेस पैक कैसे बनाएं।

1. कॉफी,हल्दी और दही का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- कॉफी

2 चम्मच- दही

1/4 चम्मच- हल्दी

कॉफी,हल्दी और दही का फेस पैक बनाने की विधि

कॉफी,हल्दी और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को एक कटोरी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद इस पैक से चेहरे की हल्के हाथ से मसाज करें। फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ रिंकल्स कम करेगा, स्किन टाइट करेगा और एक्ने को कम करने में मदद करेगा।

GLOWING SKIN

2. कॉफी और शहद का फेस पैक

b

1 चम्मच- कॉफी

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- दही

कॉफी और शहद का फेस पैक बनाने की विधि

कॉफी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ स्किन को टाइट करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं पपीता और दूध से बना फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

3. कॉफी और कद्दू का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- कॉफी

3 चम्मच- कद्दू की प्यूरी

2 चम्मच- गुलाब जल

 कॉफी और कद्दू का फेस पैक बनाने की विधि

 कॉफी और कद्दू का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक कोलेजन को बूस्ट करता है, स्किन को टाइट करता है और एजिंग के लक्षणों को धीमा भी करता है।

बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने के लिए यह फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

हार्मोन की गड़बड़ी भी बनती है मुंहासों का कारण, जानें इसे दूर करने के लिए जरूरी सप्लीमेंट्स

Disclaimer