सीएम योगी ने कहा स्वस्थ और समर्थ भारत की नींव है पोषण अभियान, आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंच रहा पोषाहार

सीएम योगी ने इस मुहीम के संदर्भ में कहा कि उत्तर प्रदेश में इस मुहीम को चलाए जाने के बाद से बहुत से आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार पहुंचाया जा रहा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सीएम योगी ने कहा स्वस्थ और समर्थ भारत की नींव है पोषण अभियान, आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंच रहा पोषाहार

सीएम योगी ने मंगलवार को लखनऊ में राष्ट्रीय पोषण माह के संबोधन के दौरान कहा कि पोषण अभियान को स्वस्थ और समर्थ भारत की नींव बताया। इस दौरान उन्होंने 1359 आंगनवाड़ी केंद्रों और 171 बाल विकास परियोजना कार्यालय की भी शुरुआत की। उन्होंने इस मुहीम को राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में एक उपलब्धी बताई। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी द्वारा कुपोषण से लड़ने के लिए चलाई गई मुहीम की भी तारीफ की और अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित भी किया। 

सीएम योगी ने कही ये बात 

कार्यक्रम के संबोधन के दौरान सीएम योगी ने इस मुहीम के संदर्भ में कहा कि उत्तर प्रदेश में इस मुहीम को चलाए जाने के बाद से बहुत से आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को अच्छी मात्रा में पोषण मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले प्रदेश में हर साल लगभग 1500 मौतें होती थीं। प्रदेश में भाजपा सरकार आने से इस विषय पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने इन मौतों में आई गिरावट के पीछे सही पोषण मिलना बताया।

 

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए जरूरी है पोषक तत्व 

मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ ही बच्चों को भी भरपूर मात्रा में पोषण मिल रहा है। दरअसल, गर्भवती महिलाओं को प्रेग्नेंसी के पहले स्टेज से लेकर आखिरी स्टेज तक पोषण की जरूरत होती है। सही मात्रा में पोषण नहीं मिल पाने से कई बार उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने के साथ ही बच्चे को भी पोषण की कमी हो सकती है। इससे कई बार बच्चों का विकास भी ठीक तरीके से नहीं हो पाता है। वहीं अच्छा पोषण मिलने से मां और शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास भी बेहतर होता है। 

इसे भी पढ़ें- दिनभर रहती है थकान और कमजोरी? तो एनर्जेटिक रहने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट की बताई ये 7 टिप्स

पोषण की कमी बन सकती है समस्याओं का कारण 

गर्भवती महिलाओं को अगर ठीक तरह से पोषण नहीं मिलता है तो ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में कई बार हार्ट से जुड़ी समस्या होने के साथ ही हाइपरटेंशन और मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या भी हो सकती है।

Read Next

ट्रेंड में क्यों चल रहा लेजी गर्ल वर्कआउट? जानें क्या है ये और इसे करने के फायदे

Disclaimer