17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे बड़े महिला एवं बाल स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका नाम है- “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान”। ये अभियान खासतौर पर महिलाओं, किशोरियों और बच्चों की सेहत और पोषण को बेहतर करने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसके तहत देश भर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों को लगाने की योजना है।
दरअसल देश में अभी भी बहुत बड़ी आबादी एनीमिया, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर और टीबी जैसी बीमारियों से जूझ रही है। खासकर महिलाएं और बच्चे इनसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। पोषण की कमी और समय पर जांच न होना इसकी सबसे बड़ी वजह है। ऐसे में ये अभियान उन्हें समय रहते इलाज और सही पोषण दिलाने की कोशिश करेगा। आइए जानते हैं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की खास बातें।
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
इस देशव्यापी अभियान में ऐसी कई सुविधाएं और लाभ सरकार द्वारा मुहैया कराए जाएंगे, जिनके लिए आपको आमतौर पर हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
1. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स की होगी सुविधा
इस अभियान के तहत देशभर के हर जिले और ब्लॉक में मेडिकल कैंप लगेंगे, जहां महिलाओं और बच्चों का हेल्थ चेकअप होगा। इसके तहत स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ,आंख के चिकित्सक, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग विशेषज्ञ और मनोचिकित्सक सहित अन्य कई मेडिकल एक्सपर्ट्स से सीधे मिलने की सुविधा होगी।
इसे भी पढ़ें: Intimate Hygiene: इंटीमेट हाइजीन में महिलाएं करती हैं कौन सी गलतियां? जानें डॉक्टर से
2. हेल्थ चेकअप और स्क्रीनिंग की सुविधा
इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा जैसी बीमारियों की जांच होगी, साथ ही स्तन, गर्भाशय और मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी जरूरी जांच, टीके और सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिलेगी। बच्चों को भी टीके और पोषण संबंधी जानकारी और मदद दी जाएगी।
3. एनीमिया (खून की कमी) की जांच और इलाज
एनीमिया भारत में महिलाओं में मिलने वाली एक बड़ी आम समस्या है। इसलिए इस अभियान के तहत एनीमिया की भी जांच की जाएगी और जरूरत होने पर आयरन-फॉलिक एसिड जैसे सप्लीमेंट्स दिए जाएंगे, ताकि महिलाओं में कमजोरी और खून की कमी जैसी समस्याएं न हों।
Hon’ble Prime Minister Shri @NarendraModi ji will launch the Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyaan on 17th September 2025. This initiative aims to strengthen healthcare services for women and children across India, ensuring better access, quality care, and awareness.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 8, 2025
As part of… pic.twitter.com/IkmMtlW3NE
4. पोषण और जागरूकता
महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार, हेल्दी रेसिपी और सही खानपान पर जानकारी दी जाएगी, जिससे उन्हें स्वस्थ रहने में मदद मिल सके। इसके अलावा छोटे बच्चों की देखभाल से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी जाएंगी, ताकि बच्चों की सही परवरिश हो और वो कम बीमार पड़ें।
5. महिला स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य
पीरियड हाइजीन, मानसिक स्वास्थ्य और योग-व्यायाम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे महिलाएं न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत हो सकेंगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में कैंसर पर नई रिपोर्ट: हर 9 में से 1 भारतीय को कैंसर का खतरा, JAMA स्टडी में चौंकाने वाले तथ्य
फायदा किसको होगा?
इस अभियान का फायदा सबसे ज्यादा महिलाओं, प्रेग्नेंट महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को मिलेगा क्योंकि उन्हें मुफ्त जांच, इलाज और पोषण संबंधी मदद मिलेगी। इसके साथ ही बुजुर्गों और युवाओं को भी ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा जैसी बीमारियों की जांच और परामर्श मिलेगा।
इसके अलावा लोगों को आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें आगे भी इलाज और सुविधाएं मिलती रहें। वहीं अभियान के तहत रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर रक्त मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।