बालों में नारियल तेल और लौंग का करें इस्तेमाल, बढ़ेगी ग्रोथ और बाल होंगे मजबूत

Clove With Coconut Oil For Hair: बालों में नारियल तेल के साथ लौंग का इस्तेमाल करने से कई समस्याओं में फायदा मिलता है, जानें सही तरीका। 

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 12, 2023 19:34 IST
बालों में नारियल तेल और लौंग का करें इस्तेमाल, बढ़ेगी ग्रोथ और बाल होंगे मजबूत

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Clove With Coconut Oil For Hair: असंतुलित खानपान, खराब लाइफस्टाइल और देखभाल की कमी के कारण बालों से जुड़ी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको हेयर केयर रूटीन में हर्बल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो मार्केट में तमाम तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल आपके बालों को कई नुकसान भी पहुंचा सकता है। बालों में नारियल तेल और लौंग का इस्तेमाल करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। नारियल तेल में मौजूद गुण और पोषक तत्व बालों से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों को कम करने में फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा लौंग के तेल में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो बालों की कई परेशानियों को कम करने में मदद करते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं बालों में लौंग और नारियल तेल का इस्तेमाल करने के फायदे और सही तरीका।

बालों के लिए नारियल तेल और लौंग के फायदे- Coconut Oil And Clove Benefits For Hair in Hindi

नारियल तेल का इस्तेमाल पुराने समय से ही स्किन और बालों में किया जाता है। दरअसल नारियल तेल एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुणों का भंडार होते हैं। इसके अलावा नारियल तेल में विटामिन ई पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नारियल तेल के साथ लौंग का इस्तेमाल करने से आपके बालों को दोगुने फायदे मिलते हैं। इसका इस्तेमाल डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने से लेकर ग्रोथ बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होता है।

Clove With Coconut Oil For Hair

इसे भी पढ़ें: लंबे, मोटे और घने बाल पाने के लिए लगाएं एलोवेरा हेयर मास्क, जानें आसान तरीका

बालों में नारियल तेल और लौंग का इस्तेमाल करने से आपको ये फायदे मिलते हैं-

1. डैंड्रफ से छुटकारा

डैंड्रफ की समस्या स्कैल्प और बालों में मौजूद गंदगी के कारण होती है। डैंड्रफ या रूसी की वजह से आपको हेयर फॉल, इचिंग समेत कई समस्याएं हो सकती हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल के साथ लौंग का इस्तेमाल करें, सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

2. बालों की ग्रोथ बढ़ाए

नारियल तेल और लौंग का इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है। नारियल तेल में लौंग मिलाकर बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं, ऐसा करने से आपके बालों को जड़ से पोषण मिलेगा और ग्रोथ बढ़ेगी।

3. शिल्की और शाइनी बालों के लिए फायदेमंद

शिल्की और शाइनी बाल भला कौन नहीं चाहता। बालों में नारियल तेल और लौंग का इस्तेमाल करने से आपके बाल शिल्की और शाइनी होते हैं। रोजाना सोने से पहले बालों में नारियल तेल के साथ लौंग मिलाकर बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं, कुछ दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: नारियल तेल, मेथी और गुड़हल से बढ़ाएं हेयर ग्रोथ, जानें बनाने और लगाने का तरीका

4. स्कैल्प की ड्राइनेस कम करने में फायदेमंद

स्कैल्प की ड्राईनेस कम करने के लिए नारियल तेल के साथ लौंग का इस्तेमाल बहुत मददगार होता है। नारियल तेल में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण बालों की नमी बरकरार रखने और स्कैल्प की ड्राईनेस कम करने में बहुत मदद करते हैं।

5. हेयर फॉल कंट्रोल करे

नारियल तेल और लौंग में मौजूद गुण बाल झड़ने की समस्या को कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं। सप्ताह में दो से तीन बार बालों में नारियल तेल के साथ लौंग मिक्स करके लगाएं, इसका इस्तेमाल करने से हेयर फॉल कंट्रोल करने में बहुत फायदा मिलेगा।

बालों में कैसे लगाएं नारियल तेल और लौंग?- How To Use Clove With Coconut Oil on Hair?

बालों में नारियल तेल और लौंग का इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप तीन से चार चम्मच नारियल तेल लें और इसमें लौंग की दो-तीन कलियां डालकर हल्की आंच पर गर्म करें। गर्म करने के बाद लौंग की कलियों को निकाल लें और ठंडा होने पर इस तेल को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer