रूखे, झड़ते बालों पर लगाएं दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क, बालों को म‍िलेगी मजबूती

Hair Mask At Home: बालों का झड़ना, डैंड्रफ, खुजली जैसी समस्‍याओं के ल‍िए दालचीनी-नार‍ियल तेल से बने हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानें फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
रूखे, झड़ते बालों पर लगाएं दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क, बालों को म‍िलेगी मजबूती

Cinnamon And Coconut Oil Hair Mask: गर्मि‍यों के मौसम में, प्रदूषण और धूप के संपर्क में आने से बाल डैमेज हो जाते हैं। बालों की शाइन चली जाती है और बाल रूखे नजर आते हैं। रूखे बाल जल्‍दी झड़ते हैं और आप हेयरफॉल का श‍िकार हो सकते हैं। बालों से जुड़ी समस्‍याएं दूर करने के ल‍िए हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है। बाजार में म‍िलने वाले हेयर मास्‍क में केम‍िकल्‍स होते हैं। आप घर पर ही हेयर मास्‍क तैयार कर सकते हैं, वो भी केवल दो इंग्रीड‍िएंट्स की मदद से। दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क, बालों के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है। नार‍ियल तेल में मैग्नीशियम, कैल्‍श‍ियम और एंटीबैक्‍टीर‍ियल आद‍ि गुण पाए जाते हैं। इसके साथ ही नार‍ियल तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं। वहीं दालचीनी में जिंक, विटामिन्‍स, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, आयरन, एंटीऑक्‍सीडेंट्स और फास्फोरस आद‍ि गुण पाए जाते हैं। आगे जानेंगे दालचीनी और नार‍ियल तेल से बने, हेयर मास्‍क को लगाने के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका।  

दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क लगाने के फायदे- Cinnamon And Coconut Oil Hair Mask 

hair mask benefits

  • इस हेयर मास्‍क को लगाने से हेयरफॉल की समस्‍या दूर होती है।
  • दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क लगाने से स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या दूर होती है।
  • रूसी और बालों में खुजली का इलाज करने के ल‍िए इस हेयर मास्‍क को फायदेमंद माना जाता है। 
  • रूखे बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क लगा सकते हैं। 
  • डैमेज हुए बालों को चमकदार और स्‍वस्‍थ बनाने के ल‍िए इस हेयर मास्‍क को लगा सकते हैं।

दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क कैसे बनाएं?

  • नीचे बताए स्‍टेप्‍स की मदद से, बालों के ल‍िए हेयर मास्‍क तैयार कर सकते हैं- 
  • दालचीनी स्‍ट‍िक को पीसकर पाउडर बना लें। 
  • नार‍ियल तेल को गैस पर हल्‍का गरम कर लें।
  • फ‍िर दालचीनी पाउडर में नार‍ियल का तेल म‍िलाकर, हेयर मास्‍क तैयार करें।
  • दालचीनी ऑयल की बूंदें भी हेयर मास्‍क में डाल सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बालों में तेल लगाना नहीं पसंद, तो इन 5 तरीकों से करें बालों को मॉइश्चराइज

दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क कैसे अप्‍लाई करें?

  • बालों को खोलकर सुलझा लें।  
  • फ‍िर स्‍कैल्‍प पर हेयर मास्‍क लगाएं।
  • बालों को कुछ ह‍िस्‍सों में बांट लें। 
  • एक ह‍िस्‍से के बालों को पकड़कर, जड़ से लेकर ट‍िप तक हेयर मास्‍क लगाएं। 
  • इसी तरह सारे बालों में हेयर मास्‍क लगा लें।
  • 30 से 40 म‍िनट के ल‍िए हेयर मास्‍क को बालों पर लगाकर छोड़ दें।
  • फ‍िर बालों को माइल्‍ड शैंपू और सामान्‍य तापमान वाले पानी से धो लें।
  • इस हेयर मास्‍क को हफ्ते में 1 से 2 बार लगा सकते हैं।  

हेयर मास्‍क को स्‍टोर करने का तरीका 

  • दालचीनी और नार‍ियल तेल का हेयर मास्‍क तैयार करने के बाद, उसे एक एयरटाइट कंटेनर में रखें।
  • हेयर मास्‍क को करीब 2 हफ्ते तक फ्र‍िज में रखकर स्‍टोर कर सकते हैं। 
  • हेयर मास्‍क इस्‍तेमाल से पहले सूख जाए, तो उसे गैस पर हल्‍का गरम करके लगा सकते हैं। 
  • हेयर मास्‍क को गीला करने के ल‍िए पानी का इस्‍तेमाल न करें।

दालचीनी और नार‍ियल तेल से बने इस हेयर मास्‍क को लगाने से बाल घने और मजबूत बनेंगे। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।       

Read Next

बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा टी-ट्री ऑयल, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

Disclaimer