भारतीय घरों में चिरौंजी का इस्तेमाल खाने-पीने की चीजों में किया जाता है। यह एक आसानी से मिलने वाला ड्राई फ्रूट है, जिसे आप चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके डार्क सर्कल्स दूर हो सकते हैं। चिरौंजी में विटामिन सी, विटामिन बी और नियासिन पाए जाते हैं। जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। चिरौंजी पैक का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार नजर आती है। आप घर पर ही आसानी से इसका स्क्रब या फेसपैक बना सकते हैं। इससे मृत त्वचा बाहर निकल जाती है। आइए चिरौंजी से उबटन बनाने के फायदे और तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चिरौंजी के उबटन के फायदे
1. स्किन को हाइड्रेट बनाए
चिरौंजी आपकी स्किन को नैचुरली हाइड्रेट बनाता है। यह त्वचा की अशुद्धियों को बाहर निकालकर स्किन को अंदर से साफ बनाता है। साथ ही स्किन को ड्राय और बेजान होने से बचाती है। चिरौंजी आपकी त्वचा में कसाव और मुलायम बनाता है। यह आपको खूबसूरत और जवां बनाए रखता है।
कैसे करें इस्तेमाल
चिरौंजी से उबटन बनाने के लिए आप उसे एक प्लेट पर फैलाए और धूप में रख दें। फिर इसे बारीक रूप से पीस लें और पाउडर बना लें। अब चिरौंजी पाउडर में एक चम्मच दूध मिलाएं और एक चुटकी हल्दी मिला लें। फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेट नजर आएगी।
2. तैलीय त्वचा के लिए फायदेमंद
चिरौंजी आपकी स्किन को ऑयली होने से बचा सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व कोलेजन का उत्पादन करते हैं और स्किन की रंगत में निखार लाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा में सीबम के उत्पादन को कम करता है। त्वचा में निखार आता है।
कैसे करें इस्तेमाल
तैलीय त्वचा के लिए आफ 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर और आधा चम्मच चिरौंजी ले लें। फिर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें और चेहरे पर लगाएं। हालांकि ध्यान रखें कि इस पैक को अंडर-आई और होंठों के आसपास न लगाएं। फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करते हुए पानी से साफ करें।
इसे भी पढे़ं- 30 पार होते ही चेहरे पर दिखने लगीं झुर्रियां तो लगाएं ये 5 फेसपैक, साथ ही लें एंटी एजिंग डाइट और टिप्स
3. कील-मुहांसों से छुटकारा
चिरौंजी के इस्तेमाल से आपके चेहरे के कील-मुहांसे दूर हो सकते हैं। यह आपके दाग-धब्बों को दूर करने के साथ-साथ स्किन को बेदाग बनाता है। इसके अलावा इसमें जायफल और शहद मिलाने से त्वचा में रैशेज और एक्ने की दिक्कत दूर हो सकती है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आप एक बाउल में 1 चम्मच चिरौंजी पाउडर ले लें। फिर उसमें नींबू का रस और जायफल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक सूखने दें। फिर इस स्क्रब को ठंडे पानी से धो लें।
(All Image Credit- Freepik.com)