कोरोना वायरस के बाद बच्चों के टीकाकरण की दर में होने लगा है सुधार, WHO के आंकड़ों से हुआ खुलासा

पहले की तुलना में अब 4 मिलियन अधिक बच्चों तक वैक्सीन की सुविधा पहुंच चुकी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना वायरस के बाद बच्चों के टीकाकरण की दर में होने लगा है सुधार, WHO के आंकड़ों से हुआ खुलासा


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने वैक्सीन लगवाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, लेकिन ऐसे में बच्चों को वैक्सीन लगवाने की दर में भारी गिरावट देखी गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों की मानें तो साल 2022 में 20.5 मिलियन बच्चों को वैक्सीन नहीं लग पाई थी। हालांकि इन आंकड़ों में अब काफी बदलाव देखा जा रहा है। पहले की तुलना में अब 4 मिलियन अधिक बच्चों तक वैक्सीन की सुविधा पहुंच चुकी है। वहीं इसे और बढ़ाने के प्रयास में भी काफी तेजी दिखाई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें - बच्चों के साथ ही वयस्कों के लिए भी जरूरी है वैक्सीनेशन, जानें कुछ वैक्सीन के नाम

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी 

वैक्सिनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मानसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में साझा किया कि 12 से लेकर 59 महीने तक के बच्चों को लगाए जाने वाली DPT 3 यानि डिपथेरिया, पर्टुसिस टिटनस टॉक्सॉइड वैक्सीन देशभर में 93 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। यह साल 2019 के मुकाबले 91 प्रतिशत ज्यादा और साल 2021 के मुकाबले 85 प्रतिशत तक ज्यादा पहुंच गई है। 

vaccine

डब्लूएचओ चीफ ने कही ये बड़ी बात

वैक्सीन लगने की दर में पहले के मुकाबले फिलहाल काफी बढ़त देखी गई है। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने कहा कि वैक्सीन को लेकर आए आंकड़ों को उत्साह बढ़ाने वाला बताया है। मांडविया के मुताबिक किसी को भी वैक्सीन लगाने से वंचित नहीं रहने दिया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के नए आंकड़ों की मानें तो वैक्सीन लगने की दर में बढ़त हुई है, लेकिन अभी भी कम आय वाले कुछ ऐसे देश हैं, जिनमें वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है। इसे लेकर बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा है। 

इसे भी पढ़ें - Covid 19: खत्म हुआ कोरोना का डर, WHO का ऐलान, कोरोना अब महामारी नहीं

महामारी में वैक्सीन की थी किल्लत 

जब दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही थी तब ऐसे में देश के कुछ हिस्सों में वैक्सीन की किल्लत भी देखी जा रही थी। इससे टीकाकरण की दर में भारी गिरावट देखी गई थी, जिसके चलते कई जगहों पर वैक्सीन की कालाबाजारी करने के मामले भी सामने आए थे। बच्चों की वैक्सीन बनने के बाद बहुत से परिजन अपने बच्चों का टीकाकरण कराने से बच रहे थे। लोगों को बच्चों के लिए वैक्सीन के हानिकारक होने का काफी डर था।

Read Next

अब आपकी बढ़ती उम्र पर लग सकता है ब्रेक, वैज्ञानिकों ने खोजा एजिंग रोकने वाला केमिकल कॉकटेल

Disclaimer