सफर से पहले हम कुछ न कुछ जरूर करते है। लेकिन बात जब बच्चों के साथ सफर की आती है, तो हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। बच्चों की जरूरतें आप से अलग होती हैं और यदि उन जरूरतों का खयाल रखे बिना आप सफर पर निकल लिये, तो फिर यह यात्रा आपके लिए और आपके बच्चे के लिए यंत्रणा बन सकती है।
जब आप बच्चों के साथ बाहर जा रहे हों, तो आपको कई बातों का खयाल रखना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि आप पहले से योजना बनाकर चलें, ताकि आपको बीच सफर में परेशानी न हो।
रुक-रुककर करें सफर
अगर आप कार से जा रहे हैं, तो बीच-बीच में रुकते जाएं। इससे बच्चे को बाहर निकलकर एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा साथ ही उसे लगातार बैठे रहने से चिढ़ भी नहीं होगी। ऐसे स्थानों पर ही गाड़ी रोकें जो बच्चों के लिहाज से सही और सुरक्षित हों। इसके साथ ही सफर के दौरान यदि बच्चे शौच जाते हैं, तो आप स्वयं उनके साथ अच्छी तरह धुलवायें। अपने साथ हैंड सेनेटाइजर जरूर रखें। साबुन उपलब्ध न होने पर यह बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
रात में रुकना हो तो
यदि आप रात में कहीं रुकने का विचार कर रहे हैं, तो सामान्य से कुछ समय पहले ही रुकना सही रहेगा। लंबे सफर के बाद आपको भी पर्याप्त आराम मिलना जरूरी है साथ ही बच्चों के लिए भी यह काफी सुविधाजनक रहेगा।
क्या रखें साथ
यदि आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं, तो सामान्य चीजों के साथ ही कुछ अतिरिक्त सामान भी रख लें। ये जरूरी सामान सफर के दौरान आपके काफी काम आ सकते हैं।
- तौलिये और पेपर टॉवल आपके काफी काम आ सकते हैं।
- कूड़े, गंदे कपड़ों और नेपकीन आदि रखने के लिए खाली प्लास्टिक बैग अपने साथ रखें।
- मौसम के हिसाब से बच्चों के लिए साफ कपड़े जरूर रखें। इसके अलावा सर्दियों में गर्म टोपी और गर्मियों में हैट रखना भी फायदेमंद रहेगा।
- अगर आपका बहुत छोटा है अथवा वह रात को बिस्तर में पेशाब करता है, तो अपने साथ प्लास्टिक का मैट्रस रखें।
- इसके अलावा एक अतिरिक्त बैग रखें, यह यात्रा के दौरान आपके काम आ सकता है।
- फल और स्नैक्स जैसे सेहतमंद आहार अपने साथ रखें।
- अपने साथ पीने का साफ पानी रखें, बच्चे बाहर के पानी के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं। ऐसे में घर का पानी उनके लिए सही रहेगा। साथ ही बाहर से बहुत ज्यादा कोल्ड ड्रिंक और अन्य खानपान के सामान का परहेज ही बेहतर है।
कार में जा रहे हों तो
- कार में बच्चे को कभी अकेला न छोड़ें।
- कार की अतिरिक्त चाबी हमेशा अपने पास रखें। कई बार रिमोट लॉक न होने पर कार की चाबी गाड़ी में ही छूट जाती है। ऐसे में यह अतिरिक्त चाबी काफी काम आ सकती है।
- डैश बोर्ड अथवा पिछली सीट के पीछे सामान रखने की जगह पर कोई सामान न रखें। अचानक ब्रेक लगने पर यह सामान छिटककर आपके बच्चे को लग सकता है। इससे उसे चोट लगने का खतरा हो सकता है।
- रात को सफर न करें तो बेहतर। कार में बच्चा सही प्रकार नहीं सो पाता। इससे वह तो परेशान होता ही है साथ ही अन्य लोगों को भी दिक्कत हो सकती है। तो यदि जरूरी न हो तो कार में रात का सफर न ही करें।