घुटनों के बल चलना सीखते ही बच्चे घर का हर कोना नापने लगते हैं। आप देखते ही रहते हैं और वे पलक झपकते ही आपकी आंखों से दूर हो जाते हैं। कई बार वे ऐसी जगहों पर भी चले जाते हैं, जहां उन पर निगरानी रखना मुश्किल हो जाता है। बाथरूम एक ऐसी ही जगह है। इस लेख के जरिये हम जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर बाथरूम में बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए।
पानी
बच्चों को पानी बहुत पसंद होता है। तो, जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे पानी से खेलना शुरू कर देते हैं। इस बात का पूरा खयाल रखें कि बाथरूम में बाथ टब और बाल्टियों में पानी न हो। वरना पानी से खेलने के कारण वे बीमार पड़ सकते हैं। इसके साथ ही उसे नहलाते समय पानी को अधिक गर्म न करें। टॉयलेट की सीट को बंद रखें क्योंकि बच्चा इसमें गिर भी सकता है। इसके साथ ही इस बात का भी खयाल रखें कि बाथरूम की कोई टोंटी लीक न हो क्योंकि जमे हुए पानी में बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो आपके बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक होते हैं।
टॉप स्टोरीज़
सफाई उत्पाद
बाथरूम सुरक्षा का एक अहम पड़ाव है यह है कि सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी उत्पाद बच्चे की पहुंच से दूर हों। ऐसे उत्पादों को अगर लॉक करके रखा जाए तो और बेहतर। टॉयलेट क्लीनर, एसिड, डिटर्जेंट, साबुन और शैंपू आदि ऐसे स्थानों पर रखें जहां आपके बच्चे की पहुंच न हो। ये उत्पाद बच्चे की सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
फर्श
अगर बाथरूम में कोई भी लीकेज हो तो उसे तुरंत ठीक करवायें। बाथरूम का फर्श अकसर गीला और फिसलन भरा होता है। बाथरूम में नॉन-स्लिप मैट्स का इस्तेमाल करें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बाथ टब में भी नॉन स्लिप मैट का इस्तेमाल करें। हर बार बाथरूम इस्तेमाल के बाद उसे अच्छी तरह साफ और सुखा दें।
बिजली उपकरण
इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि बिजली से चलने वाले उपकरण जैसे हेयर ड्रायर, शेविंग मशीन आदि अच्छी तरह से लॉक हों। इनके इस्तेमाल के बाद इन्हें अच्छी तरह से लॉक कर दें। इससे दुर्घटना की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकता है। ऐसे उपकरण बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, तो जरूरी है कि आप ऐसी चीजों को अपने बच्चे की पहुंच से दूर रखें।
इन सब बातों का खयाल रखकर आप अपने बच्चे को बाथरूम में सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही जरूरी है कि आप बाथरूम में दवायें, एंटीसेप्टिक क्रीम अथवा लोशन भी बच्चे की पहुंच से दूर रखें।