मास्टर शेफ संजीव कपूर ने शेयर की इम्यूनिटी बूस्टर रेसिपी, जानें स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है आंवला राइस

शेफ संजीव कपूर लॉकडाउन के दौरान स्वस्थ खान-पान के कई तरीके शेयर करते रहे हैं। इस बार उन्होंने राइस बनाने की हेल्दी रेसिपी शेयर की है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मास्टर शेफ संजीव कपूर ने शेयर की इम्यूनिटी बूस्टर रेसिपी, जानें स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है आंवला राइस


कोरोनावायरस के चलते हुए इस लॉकडाउन में रहते हुए अब एक लंबा समय बीत चुका है। इस वक्त का ज्यादातर लोगों ने कुछ नए कामों को सीखने और हेल्दी रहने के लिए इस्तेमाल किया है। वहीं इस बीच कई सारे न्यूट्रिशिनिस्ट और सेफ जैसे रुजुता दिवेकर, ल्यूक कॉउटिन्हो और सेफ संजीव कपूर इम्यूनिटी बूस्टर रेसिपी और तरीका शेयर करते रहे हैं। ऐसे में मास्टर शेफ संजीव कपूर ने एक बार फिर एक हेल्दी रेसिपी शेयर की है। इस बार शेफ संजीव कपूर ने आंवले को अपने इसे हेल्दी रेसिपी के लिए चुना है। शेफ संजीव ने आंवले से आंवला राइस (Amla Rice) बनाने का तरीका और उसके फायदे बताए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

insidesanjeevkapooraamlarice

आंवला राइस (Amla Rice) के स्वास्थ्य लाभ

हम में से कई लोग चावल को मुख्य रूप से दाल के साथ मिलाते हैं, या इसे बिरयानी, पुलाव के रूप में या जीरा राइस रूप में तैयार करते हैं। लेकिन ऐसे और भी कई तरीके हैं जिनसे चावल का स्वाद शानदार तरीके से लिया जा सकता है। और ऐसा ही एक आसान तरीका है इसे आंवले के साथ मिलाकर आंवला राइस बनना। शेफ संजीव कपूर बताते हैं कि ये दोपहर के भोजन के विकल्प के रूप में अच्छे काम करता है और आपको विटामिन-सी की दैनिक खुराक के रूप में भी मदद करता है। संजीव कपूर की मानें, तो भले ही इसका संयोजन थोड़ा अजीब लग सकता है, ये स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंह है। जैसे कि

  • - आंवले में विटामिन सी होता है, जो बालों के लिए और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।
  • - इसके अलावा इसमें एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं, जो आपको मौसमी बीमारियों और इंफेक्शन से बचा सकते हैं।
  • -आंवला में विटामिन सी होता है इसलिए आप इस आंवला राइस को सर्दी या खांसी में भी खा सकते हैं।
  • -आंवला के एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं। साथ ही आंवला शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट एजेंट भी है, यह टिशूज की क्षति को रोक सकता है और इनकी मरम्मत कर सकता है।
  • - आंवला में मौजूद एक प्रोटीन क्रेविंग को रोकने में मदद करता है। नियमित उपभोक्ताओं का कहना है कि भोजन से पहले एक गिलास आंवला जूस पीने से पेट भर जाता है और वे कम खाना खाते हैं। पोषण विशेषज्ञ कहते हैं कि आंवला चयापचय को भी बढ़ाता है, जिससे एक शेड वजन तेजी से बढ़ता है। आंवला में उच्च फाइबर सामग्री होते हैं जो कब्ज को दूर करने और आपको हल्का महसूस करवाते हैं। इसी तरह दोपहर में आंवला राइस खाने से आप हल्का महसूस कर सकते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

As we all get through this period of #COVID19, it’s not just our responsibility, but, a need of the hour to rejuvenate the body & soul in the right manner. Amla or Indian gooseberry is full of vitamins & minerals hence the perfect pick as a fuel to the body. Try this Amla Rice recipe, aur share kijiye apne amla favourites. Brought to you by @tata.sampann and @sanjeevkapoor #ImmunityBoosters

A post shared by Sanjeev Kapoor (@sanjeevkapoor) onMay 5, 2020 at 7:34am PDT

इसे भी पढ़ें : वायरस और फ्लू से बचा सकती है काली चाय, न्यूट्रीशनिस्ट ल्यूक कौटिन्हो ने बताए ब्लैक टी के जबरदस्त फायदे

आंवला राइस बनाने का तरीक

सामग्री

  • - बासमती चावल को भिगो दें
  • -पानी
  • -नमक स्वादअनुसार
  • -आंवला, (कद्दूकस किया हुआ)
  • -तिल का तेल
  • -सरसों के बीज
  • - जीरा
  • - हींग
  • -ब्लैक ग्राम या उड़द दाल
  • - चना दाल
  • - करी पत्ते
  • - कसूरी मेथी पाउडर
  • - सूखे लाल मिर्च
  • - काजू
  • - हल्दी पाउडर
  • - धनिया पत्ती

खुद को हेल्दी रखने के बारे में कितने जागरूक हैं आप? खेलें ये क्विज:

Loading...

इसे भी पढ़ें: शेफ संजीव कपूर ने बताया इम्यूनिटी बूस्ट करने का हेल्दी विकल्प, जानें सूप बनाने की खास रेसिपी

insideamla

तरीका

  • -प्रेशर पैन में भीगे हुए चावल, पानी और एक चुटकी नमक डालें। इसे एक अच्छा मिश्रण दें। 10-12 मिनट तक पकाएं।
  • -अब इस पके हुए चावल को अलग से निकाल कर रख लें।
  • - एक पैन में तेल दाल कर इसे गर्म होने दें।
  • -अब इसमें सरसों, जीरा, हींग, उड़द दाल, चना दाल, करी पत्ता, एक चुटकी कसूरी मेथी, लाल मिर्च, काजू डालें।
  • -अब इसमें पिसा हुआ आंवला डालें।
  • - अब इसे अच्छे से मिला दें।
  • -अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें।
  • -1/4 कप पानी डालें। दो-तीन मिनट तक पकाएं।
  • -अब चावल मिलाएं।
  • -गार्निशिंग के लिए धनिया पत्ती डालें।

Read more articles on Healthy-Diet in Hindi

Read Next

अक्सर रहती है पेट में गड़बड़, अपच और कब्ज की शिकायत, तो बदलें अपना खानपान, ये 5 फूड्स करें शामिल

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version