शादी के लिए चुनना है सस्सा और डिजाइनर लहंगा, तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

दुल्हन का लहंगा शादी की शान होता है। शादी में मौजूद हर व्यक्ति यह देखने के लिए बेताब रहता है कि आखिर दुल्हन के लहंगे का कलर, डिजाइन और कीमत कितनी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शादी के लिए चुनना है सस्सा और डिजाइनर लहंगा, तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

दुल्हन का लहंगा शादी की शान होता है। शादी में मौजूद हर व्यक्ति यह देखने के लिए बेताब रहता है कि आखिर दुल्हन के लहंगे का कलर, डिजाइन और कीमत कितनी है। इसी प्रेशर के चलते कई बार लड़कियां अपना लहंगा चुनने में कन्फ्यूज हो जाती है। अगर आपकी या आपके परिवार में भी किसी की शादी है और वो डिजाइनर लहंगा लेना चाहती है लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो आपको अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको सस्ता और डिजाइनर लहंगा लेने की कुछ खास टिप्स बता रहे हैं।

  • जब भी आप लहंगा खरीदे तो कीमत से पहले उसके फैब्रिक पर ध्यान दें। कई बार सस्ती कीमत के लहंगे भी अच्छे फेब्रिक वाले मिल जाते हैं। अगर आपको सस्ती कीमत में अच्छे फ्रेब्रिक का लहंगा मिल रहा है तो बिना सोचे समझे उसे तुरंत खरीद लें।
  • बजट कम होने के कारण लहंगा भले ही आपका सस्ता हो लेकिन ब्लाउज का डिजाइन चुनना आपके हाथ में होता है। आप डिजाइनर ब्लाउज सिलवा कर अपने लहंगे और लुक से हर किसी को मोहित कर सकती हैं।
 
  • लहंगा एक ऐसा आउटफिट है जिसमें लहंगा, चोली और दुपट्टा तीनों ही महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए आपको लहंगा पहनते वक्त अपने दुपट्टे के स्टाइल पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलेब्स को कॉपी कर सकते हैं। कई बार अच्छे स्टाइल में पहना गया दुपट्टा आपके लुक को काफी अट्रेक्टिव बना देता है।

आजकल का ट्रेंड

लेजी-डेजी, क्रॉस स्टिच, थ्री-डी नॉट, चेन स्टिच आदि एंब्रॉयडरी के प्रमुख स्टिचेज़ हैं। जरदोजी बेहद पुरानी कला है पर आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। इसके तहत मटैलिक वायर्स से विशेष प्रकार की कढ़ाई की जाती है। कुंदन वर्क जैसी पारंपरिक एंब्रॉयडरी के साथ ही लेस एप्लीक व पर्ल वर्क जैसी कंटेंपरेरी एंब्रॉयडरी भी चलन में है।

इसे भी पढ़ें : सनग्लासेज खरीदते वक्त इस चीज का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकता है अंधापन!

मौके के हिसाब से करें चयन

एंब्रॉयडरी लहंगे के चयन का प्रमुख आधार है। अगर आप ब्राइडल लहंगा खरीद रही हैं तो हेवी एंब्रॉयडरी वाला एलीगेंट लहंगा चुनें। वहीं अगर किसी त्योहार पर पहनने के लिए लहंगा ख़्ारीद रही हैं तो ब्ल्यू, येलो, ऑरेंज जैसे किसी ब्राइट कलर के धागों की एंब्रॉयडरी वाले परिधानों का चयन करें। रंग के चयन के वक़्त अपने कॉम्प्लेक्शन और पर्सनैलिटी का भी ध्यान रखें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Fashion and Style in Hindi

Read Next

आंखों के लिए हानिकारक हैं यूवी किरणें, इन 5 तरीकों से करें देखभाल

Disclaimer