इस बीमारी से हो रही हैं महिलाओं की सबसे ज्यादा मौत

वैज्ञानिकों द्धारा किए गए एक शोध में साफ हुआ है कि भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का सबसे आम कारण सर्वाइकल कैंसर है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इस बीमारी से हो रही हैं महिलाओं की सबसे ज्यादा मौत


वैज्ञानिकों द्धारा किए गए एक शोध में साफ हुआ है कि भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का सबसे आम कारण सर्वाइकल कैंसर है। रिसर्च में सामने आए आंकड़ों से साफ पता चलता है कि समय पर इलाज ना होने के चलते 15 से 44 वर्ष तक की आयु की महिलाओं में मौत होने का यह दूसरा सबसे बड़ा कारण है। हालांकि इस बीमारी का इलाज संभव है।

भारत में ग्रीवा कैंसर के लगभग 1,22,000 नए मामले सामने आते हैं, जिसमें लगभग 67,500 महिलाएं होती हैं। कैंसर से संबंधित कुल मौतों का 11.1 प्रतिशत कारण सर्वाइकल कैंसर ही है।अफसोस की बात यह है कि देश में सिर्फ 3.1 फीसद महिलाओं की इस हालत के लिए जांच हो पाती है, जिससे बाकी महिलाएं खतरे के साये में ही जीती हैं।

क्या है सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स की लाइनिंग, यानी यूटरस के निचले हिस्से को प्रभावित करता है। सर्विक्स की लाइनिंग में दो तरह की कोशिकाएं होती हैं- स्क्वैमस या फ्लैट कोशिकाएं और स्तंभ कोशिकाएं। गर्भाशय ग्रीवा के क्षेत्र में जहां एक सेल दूसरे प्रकार की सेल में परिवर्तित होती है, उसे स्क्वेमो-कॉलमर जंक्शन कहा जाता है। यह ऐसा क्षेत्र है, जहां कैंसर के विकास की सबसे अधिक संभावना रहती है। गर्भाशय-ग्रीवा का कैंसर धीरे-धीरे विकसित होता है और समय के साथ पूर्ण विकसित हो जाता है। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें : ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read Next

वैज्ञानिकों का दावा, माइग्रेन की छुट्टी करेगी ये दवा!

Disclaimer