यदि आप अक्सर रास्ता भूल जाते हैं तो इसके लिए आपकी याददाश्त नहीं बल्कि आपके दिमाग की 'ग्रिड कोशिकाएं' जिम्मेदार हैं। एक नए अध्ययन से यह बात साफ हुई है। अध्ययन के परिणामों में बताया गया है कि कई बार आप किसी दोस्त के घर जा रहे हैं और काफी ढूंढ़ने के बाद भी उसके घर का रास्ता नहीं मिल पाता।
ऐसा होने पर अकसर आप अपनी याददाश्त को दोष देता है, जबकि ऐसा नहीं है। रास्ता भूलने या भटकने के लिए मस्तिष्क में मौजूद 'ग्रिड कोशिकाएं' जिम्मेदार हो सकती हैं। दिमाग में 'ग्रिड कोशिकाएं' वे कोशिकाएं होती हैं जो अनजान जगहों पर लोगों को रास्ता ढूढ़ने या फिर उसे याद रखने में मदद करती हैं।
'ग्रिड कोशिकाओं' के सही तरीके से काम नहीं करने पर व्यक्ति के दिमाग में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है और लोग अकसर भटक जाते हैं। भटकने से व्यक्ति को सही जगह पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है और उसका समय खराब होता है। 'ग्रिड कोशिकाओं' और भूलने के बारे में जानकारी लेने के लिए पेसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कुछ लोगों के समूह पर परीक्षण किया।
परीक्षण के दौरान शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों को एक वीडियो गेम खेलने को कहा। गेम खेलने के दौरान उन्होंने प्रतिभागियों के मस्तिष्क में इलेक्ट्रोड्स का प्रतिरोपण किया ताकि मस्तिष्क में होने वाली हलचलों पर नजर रखी जा सके। जिन प्रतिभागियों के मस्तिष्क में मौजूद ग्रिड कोशिकाएं सक्रिय थीं, उन्हें रास्ता ढूंढ़ने में मशक्कत नहीं करनी पड़ी। वहीं, जिनकी ग्रिड कोशिकाएं कम सक्रिय थी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
Read More Health News In Hindi