Causes of Stomach Cancer in Hindi: दुनियाभर में कैंसर मौतों का एक प्रमुख कारण है। कैंसर कई प्रकार के होते हैं। इसमें पेट का कैंसर भी शामिल है। पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें कि गैस्ट्रिक कैंसर में, कैंसर कोशिकाएं पेट की अंदरूनी परत में शुरू होती हैं। धीरे-धीरे इन कैंसर कोशिकाओं में असामान्य रूप से वृद्धि होने लगती हैं। फिर ये पेट की दीवारों में गहराई तक बढ़ते जाते हैं। पेट का कैंसर दुनियाभर में सबसे आम कैंसरों में से एक है।लगातार वजन कम होना, पेट में दर्द, भूख में कमी, कमजोरी, मतली, ब्लोटिंग, एसिडिटी और उल्टी में खून आना आदि पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। लेकिन पेट का कैंसर क्यों होता है? यानी पेट के कैंसर के कारण क्या हैं? आइए, नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसोसिएट कंसल्टेंट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida)-
पेट में कैंसर होने के कारण- Stomach Cancer Causes in Hindi
1. जेनेटिक
पेट का कैंसर जेनेटिक भी हो सकता है। यानी यह आनुवांशिक कारणों से हो सकता है। अगर परिवार में माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी को पेट का कैंसर है, तो यह बच्चों को भी मिल सकता है। ऐसे में अगर किसी के परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है, तो उसे समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- 7 तरह के हो सकते हैं पेट के कैंसर, जानें इनके लक्षण और बचाव के उपाय
2. शराब का अधिक सेवन
शराब का अधिक मात्रा में सेवन करने से सिर्फ लिवर को ही नहीं, पेट की सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है। अधिक मात्रा में शराब पीने से पेट के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। इसलिअ अगर आप शराब का अधिक सेवन करते हैं, तो इससे परहेज करें।
इसे भी पढ़ें- पेट में कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 8 लक्षण, जानें इस गंभीर बीमारी से कैसे हो सकता है बचाव
3. अधिक उम्र
अधिक उम्र, पेट के कैंसर का एक मुख्य कारण हो सकता है। यानी अधिक उम्र के लोगों में पेट का कैंसर होने का जोखिम अधिक बना रहता है। ऐसे में आपको कैंसर से बचने के लिए अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है। साथ ही, तनाव और चिंता आदि से भी बचना चाहिए।
आपको बगता दें कि पेट के कैंसर का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। यह कैंसर तब शुरू होता है, जब कोई चीज पेट की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचाती है। अधिक मात्रा में नमकीन खाद्य पदार्थ पेट की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके अलावा, पेट में संक्रमण या फिर एसिड रिफ्लक्स की समस्या से भी पेट के कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है। इसके अलावा, मोटापा या अधिक वजन भी पेट के कैंसर का जोखिम बढ़ा सकता है।