Doctor Verified

त्वचा पर लाल स्पॉट क्यों होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके कारण

कई बार आपकी त्वचा पर लाल रंग के स्पॉट उभर आते हैं। आगे जानते हैं यह किन बीमारियों की ओर संकेत करते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर लाल स्पॉट क्यों होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके कारण


त्वचा की देखभाल सही तरह से न करने के कारण आपकी स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, कई बार काम को पूरा करने की टेंशन में लोगों के त्वचा की देखभाल का समय नहीं मिल पाता है, ऐसे में त्वचा डैमेज होने लगती है। जिससे उसमें कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं। ऐसे में स्किन पर लाल स्पॉट भी नजर आने लगते हैं। त्वचा पर दिखाई देने वाले लाल स्पॉट के पीछे कई कारण होते हैं। अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिक सिंह से जानते हैं त्वचा पर लाल रंग के स्पॉट क्यों दिखाई देते हैं।  

त्वचा पर लाल स्पॉट क्यो होते हैं? - Causes of Red Spots On The Skin in hindi

त्वचा पर लाल रंग के स्पॉट कई कारणों से नजर आ सकते हैं। इसके कुछ कारणों व स्थितियों को आगे बताया गया है। 

हीट रैश (Milaria)

धूप में रहने के बाद त्वचा पर लाल स्पॉट हो सकते हैं। इन स्पॉट्स को "हीट रैश" नाम से जाना जाता है। हीट रैश (Milaria) तब होता है जब त्वचा के नीचे पसीने की ग्रंथियां में रूकावट आने लगती है। इससे त्वचा पर छोटे, लाल, कांटेदार दाने हो जाते हैं जिनमें खुजली या दर्द हो सकता है। शरीर के जिन हिस्सों में पसीना अधिक आता है, उन हिस्सों में ये समस्या हो सकती है। 

कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस (Contact Dermatitis)

त्वचा पर लाल स्पॉट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस के कारण भी हो सकते हैं, जो त्वचा की एक आम स्थिति मानी जाती है। यह तब होता है जब आपकी त्वचा किसी ऐसी चीज़ के संपर्क में आती है, जिससे जलन होती है या जिससे आपको एलर्जी होती है। कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस में आपको स्किन पर सूजन, धब्बों के साथ खुजली और लाल चकत्ते दिखाई दे सकते हैं। इसमें त्वचा पर पपड़ी बनने लगती है। 

red spots in skin

दाद (Tinea Corporis)

त्वचा पर दाद दिखाई देने पर लाल स्पॉट (टिनिया कॉर्पोरिस) जैसे संक्रमण दिखाई दे सकते हैं। दाद (रिंग वार्म) त्वचा पर होने वाला एक आम फंगल इंफेक्शन है, जो उभरे हुए किनारों वाले लाल, धब्बेदार, गोलाकार दाने का कारण बनता है। दाद के कारण त्वचा छिलने की समस्या भी हो सकती है, लेकिन आमतौर पर इसमें दर्द नहीं होता है। दाद आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता है, लेकिन यह अक्सर हाथ और पैरों की त्वचा को प्रभावित करता है। 

एटोपिक डर्मेटाइटिस (Eczema)

त्वचा पर होने वाली किसी पुरानी व गंभीर समस्या में लाल रंग के स्पॉट दिखाई दे सकते हैं। एटोपिक डर्मेटाइटिस (एक्जिमा) त्वचा में होने वाला एक नॉर्मल डिसऑर्डर है, जो आमतौर पर त्वचा की परतों जैसे कोहनी, गर्दन, कलाई और घुटनों या कानों के पिछले हिस्से पर लाल स्पॉट, खुजलीदार, पपड़ीदार चकत्ते का कारण होती है। एक्जिमा की समस्या पैरों, पंजों और उंगलियों पर भी हो सकती है। 

दवाओं के कारण इंफेक्शन 

त्वचा पर लाल स्पॉट किसी एलर्जेन की प्रतिक्रिया या उसके प्रति संवेदनशीलता से भी हो सकते हैं। इसे ड्रग रैश कहा जाता है, यह तब होते हैं जब आपके शरीर में किसी दवा से एलर्जिक प्रतिक्रिया होती है। यह किसी दवा की अतिसंवेदनशीलता के कारण भी हो सकता है या किसी दवा का दुष्प्रभाव (फोटोसेंसिटिव प्रतिक्रियाएं) की वजह से भी हो सकता है। इस तरह की एलर्जी में त्वचा पर पित्ती, चकत्ते या छाले के रूप में प्रकट हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : हार्मोन की गड़बड़ी भी बनती है मुंहासों का कारण, जानें इसे दूर करने के लिए जरूरी सप्लीमेंट्स

त्वचा संबंधी किसी भी समस्या को आप आप नजरअंदाज न करें। इससे त्वचा पर कई अन्य रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए आप डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

रात में सोते समय अचानक ठंड लगना हो सकता है इन परेशानियों का संकेत, जानें बचाव

Disclaimer