Why Kids Get Fever In Summer In Hindi: सर्दी या बारिश के मौसम में बुखार आना सामान्य माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इन मौसमों में तापमान काफी कम होता है और बच्चों की सही से केयर न की जाए, तो उनकी तबियत बिगड़ सकत है। वैसे भी बच्चों की इम्यूनिटी वयस्कों की तुलना में कमजोर होती है। लेकिन, गर्मियों के दिनों में बच्चों को बुखार आने को चिंता का विषय समझा जाता है। जबकि, सच्चाई यह है कि गर्मियों में भी बच्चों को बुखार हो सकता है। हालांकि, यह सवाल उठता है कि आखिर गर्मियों के दिनों में बच्चे बीमार क्यों पड़ते हैं और इसके पीछे मुख्य कारण हो सकते हैं? इस लेख में हम ग्रेटर नोएडा पश्चिम स्थित सर्वोदय अस्पताल में Sr Consultant-Paediatrics डॉ. अर्चना यादव से समझेंगे कि गर्मियों में बच्चों को बुखार क्यों आता है?
गर्मियों में बच्चों को क्यों आता है बुखार?- Causes Of Fever In Children In Summer In Hindi
हीट एग्जॉशन
हाल के दिनों में हमने देखा है कि कई शहरों का तापमान 40 डिग्री से पार जा चुका है। ऐसे में अगर बच्चा बार-बार घर से बाहर निकलता है, भरी दोपहरी में आउटडोर गेम्स खेलता है, तो ऐसे में उन्हें हीट एग्जॉशन हो सकता है। हीट एग्जॉशन का मतलब है कि गर्मी के कारण थकावट से भर जाना। अगर बच्चा हीट एग्जॉशन होने पर भी अपनी केयर नहीं करता है, तो ऐसे में बुखार आने का जोखिम बना रहता है। हीट एग्जॉशन होने पर चक्कर आना, कमजोरी, सिरदर्द, मतली या उल्टी जैसे कई अन्य लक्षण भी दिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Summer Baby Care: गर्मियों में शिशु को बुखार होने पर इस तरह करें उसकी देखभाल, जल्दी मिलेगी राहत
हाइड्रेशन
गर्मियों के दिनों में डिहाइड्रेशन होना भी एक कॉमन समस्या होती है। बच्चों को भी यह समस्या हो जाती है। असल में, बच्चे अक्सर खेलते-कूदते हुए पानी नहीं पीते हैं। खेलते हुए उनके शरीर से काफी पसीना बह जाता है। इस तरह शरीर में पानी कमी हो जाती है और बॉडी डिहाइड्रेट होने लगती है। इस स्थिति में अगर बच्चे को तुरंत हाइड्रेट न किया जाए, तो धीरे-धीरे बच्चे की बॉडी हीट होने लगती है और उन्हें बुखार आ जाता है।
इंफेक्शन
गर्मियों के दिनों में त्वचा से संबंधित इंफेक्शन होने का रिस्क बहुत ज्यादा रहता है। दरअसल, जब बच्चे धूप में या गर्मी में देर तक खेलते हैं, तो ऐसे में उनके शरीर से काफी ज्यादा पसीना बहता है। ऐसे में अगर हाइजीन का ध्यान न रखा जाए, तो प्रभावित हिस्से में इचिंग और जलन जैसी दिक्कतें होने लगती है। इतना ही नहीं, अगर त्वचा संबंधी समस्या को कंट्रोल न किया जाए, तो यह संक्रमण में बदल सकता है। संक्रमण का समय पर इलाज न करने पर बुखार जैसी दिक्कतें भी देखने को मिलती हैं।
इसे भी पढ़ें- बच्चे को बुखार होने पर क्या करें और क्या नहीं? डॉक्टर से जानें
बच्चों को गर्मियों में बुखार आने से कैसे बचाएं- Garmi Me Bacho Ko Fever Ho To Kya Kare
बच्चों को गर्मियों में बुखार आए, तो पैरेंट्स को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यहां बताए गए कुछ टिप्स को अपनाएं, ताकि बच्चे को बुखार आने से रोका जा सके-
- बच्चे की बॉडी टेंप्रेचर पर नजर रखें। उसे तेज धूप या गर्म हवा चलने पर घर से बाहर खेलने न भेजें।
- बच्चों को गर्मी के दिनों में पर्याप्त रूप से हाइड्रेट रखें, ताकि बॉडी डिहाइड्रेट न हो। ध्यान रखें कि डिहाइड्रेशन के कारण बुखार आने का रिस्क बढ़ जाता है।
- इन दिनों हाइजीन का ध्यान रखना न भूलें। बच्चे को कहें अपने हाथों को हमेशा साफ रखें। गंदे हाथों से चेहरे, नाक और आंखों को बिल्कुल न छुएं।
- बच्चों को घर से बाहर जाने से पहले सन प्रोटेक्शन जरूर लगाएं। ऐसा करके आप उन्हें स्किन प्रॉब्लम से बचा सकते हैं।
- गर्मी के दिनों में बच्चों को हल्के कपड़े पहनाएं। ऐसे कपड़े पहनाने से बचें,जिससे बच्चे को घुटन महसूस हो।
FAQ
गर्मी में बच्चे को बुखार होने पर क्या करना चाहिए?
गर्मी के दिनों में अगर बच्चे को बुखार आता है, तो उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए। उन्हें प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाना चाहिए। इसके अलावा, घर में बच्चे को आराम करने दें और संतुलित डाइट का ध्यान जरूर रखें। पोषक तत्वों भरी चीजें खाने के लिए दें।गर्मियों में बुखार आने के क्या कारण हैं?
गर्मी में बुखार आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गर्मी से थकान, डिहाइड्रेटशन, वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन आदि।बच्चे को बार-बार बुखार आए तो क्या करना चाहिए?
गर्मी के मौसम में बच्चे को बार-बार बुखार नहीं आना चाहिए। यह उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। आमतौर इंफेक्शन या किसी अन्य बीमारी के कारण बच्चे को बार-बार बुखार आ सकता है। इस तरह की स्थिति में बच्चे को फ्लूइड जैसी चीजें अधिक खाने के लिए दें और डॉक्टर के पास ले जाने में देरी न करें।