
How To Reduce Breast Fibroids Naturally: उम्र बढ़ने के साथ लड़कियों के शरीर में कई बदलाव आते हैं। पीरियड्स शुरू होने से लेकर ब्रेस्ट साइज बढ़ने तक हर लड़की को कई बदलावों से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन परेशानी तब होती है जब लड़कियों को अपनी ब्रेस्ट और वजाइनल हेल्थ के बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में यह किसी बीमारी को बढ़ाने की वजह बन सकता है। ब्रेस्ट में दर्द होना, सूजन आना या गांठ महसूस होना ऐसे संकेत हैं जिसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह लक्षण फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज का संकेत भी हो सकते हैं। यह ब्रेस्ट से जुड़ी एक स्थिति है, जिसका समय पर इलाज न करने पर परेशानी बढ़ सकती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने बात कि फरीदाबाद के यथार्थ हॉस्पिटल की प्रसूति एवं स्त्री रोग की एचओडी और वरिष्ठ सलाहकार डॉ चंचल गुप्ता से।

पहले जानें क्या है फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज- Fibrocystic Breast Disease
फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज जिसे फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट चेंजेस के नाम से भी जाना जाता है। यह एक नॉन-कैंसर कंडीशन है जहां ब्रेस्ट की बनावट गांठदार टाइट महसूस होती है। यह महिलाओं में होने वाली आम समस्याओं में से एक है, जो खासकर 20 से 50 वर्ष उम्र के बीच होने का खतरा होता है।
फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज होने के कारण- Causes of Fibrocystic Breast Disease
हार्मोन्स में बदलाव- Hormonal Changes
पीरियड्स साइकिल के दौरान एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन्स का लेवल बढ़ने पर ब्रेस्ट में सेंसिटिविटी बढ़ जाती है। ऐसे में पीरियड्स साइकिल के शुरुआती चरण में दर्द शुरू होने लगता है।
जेनेटिक प्रॉब्लम- Genetic Problem
फाइब्रोसिस्टिक की समस्या महिला को जेनेटिक भी हो सकती है। अगर मां या बहन को यह समस्या कभी रही है, तो ऐसे में ब्रेस्ट हेल्थ पर असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट में सूजन: इन 6 कारणों से आ सकती है स्तनों में सूजन, जानें बचाव के उपाय
डाइट और लाइफस्टाइल- Diet and Lifestyle
खराब डाइट और लाइफस्टाइल भी फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज की वजह बन सकते हैं। अगर कैफीन या हाई फैट्स वाली चीजों का सेवन ज्यादा किया जाए, तो ऐसे में इसके लक्षण बढ़ सकते हैं।
फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज के लक्षण- Symptoms of Fibrocystic Breast Disease
स्तन में गांठ महसूस होना
अगर आपको ब्रेस्ट को हाथ लगाने पर गांठे महसूस होती हैं, तो ऐसे में आपको तुरंत चेकअप के लिए जाना चाहिए।
ब्रेस्ट सॉफ्टनेस या दर्द
ब्रेस्ट में किसी भी हिस्से में दर्द या सॉफ्टनेस महसूस होना भी इसका लक्षण हो सकता है। ऐसे में ब्रेस्ट के बाहरी ओर ज्यादा दर्द होने लगता है।
ब्रेस्ट में सूजन आना
ब्रेस्ट में सूजन या भारीपन महसूस होना नॉर्मल नहीं है। यह समस्या खासकर पीरियड्स साइकिल से शुरुआती दिनों में हो सकती है।
निप्पल से डिस्चार्ज आना
निप्पल से किसी भी तरह का डिस्चार्ज आना नॉर्मल नहीं है। इस समस्या में कुछ मामलों में थोड़ा धुंधला निपल डिस्चार्ज आ सकता है।
इसे भी पढ़ें- Tender Breast: ब्रेस्ट में दर्द और सूजन को भूलकर भी न करें अनदेखा, जानें इसके कारण और बचाव
फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज का ट्रीटमेंट क्या है? Treatment of Fibrocystic Breast Disease
- ओवर-द-काउंटर पेन किलर मेडिसिन ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लेना जरूरी है।
- कंफर्टेबल ब्रा पहनें जिससे ब्रेस्ट को सप्पोर्ट मिल सके।
- हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल रखें। उन चीजों से दूर रहें जो आपकी परेशानी बढ़ा सकती हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version