सर्दियों में चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए लगाएं गाजर के 3 फेस पैक

Carrot Face Pack For Dry Skin In Winter: सर्दियों में चेहरा का रूखापन को दूर करने के लिए गाजर के ये 3 फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए लगाएं गाजर के 3 फेस पैक

Carrot Face Pack For Dry Skin In Winter: सर्दियों में चेहरा पर रूखापन काफी बढ़ जाता है। जिस कारण चेहरा काफी ड्राई होने के साथ चेहरा का ग्लो भी छिप जाता है। चेहरे पर रूखापन बढ़ने के कारण रंग भी डार्क नजर आता है। कई लोग चेहरे के रूखेपन को दूर करने के लिए कई तरह की क्रीम्स के साथ लोशन का इस्तेमाल भी करने लगते हैं। नियमित इनके इस्तेमाल से से चेहरे को नुकसान हो सकता है। सर्दियों में चेहरे के रूखेपन को दूर करने और रंगत में निखार लाने के लिए किचन में मौजूद गाजर के फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये फेस पैक नैचुरल होने के साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है। इन फेस पैक्स को आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता हैं। आइए जानते हैं इन फेस पैक के बारे में।

1.गाजर और शहद का फेस पैक

सामग्री

गाजर -2 

नींबू का रस -1 चम्मच 

शहद -2 चम्मच 

बनाने का तरीका

गाजर और शहद का फेस पैक बनाने के लिए गाजर को छोटे टुकड़ों में कटकर 5 मिनट के लिए उबाल लें। अब इन्हें कटोरी में निकालकर अच्छे में मैश कर लें। इसमें नींबू का रस और शहद को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। इस पैक को लगाने से रूखापन दूर होगा और चेहरे की रंगत में सुधार होगा।

2.  गाजर और खीरा का फेस पैक

सामग्री

गाजर का रस- 4 से 5 चम्मच 

खीरे का पेस्ट- 1 चम्मच

मलाई- 1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

गाजर और खीरा का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक चेहरे के रूखेपन को दूर करने के साथ फाइन लाइन्स कम करने में मदद करेगा

इसे भी पढ़ें- ग्लिसरीन में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, होंठ बनेंगे मुलायम और खूबसूरत 

glowing skin

3. गाजर और बेसन का फेस पैक

सामग्री

गाजर का पेस्ट-2 चम्मच

बेसन-1 चम्मच

हल्दी- 1 चुटकी

दही- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

गाजर और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर मिश्रण बनाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन का रूखेपन को दूर करने के साथ रंगत निखारने में भी मदद करेगा

ये सभी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन ध्यान रखें इन्हें लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपने स्किन पर कोई ट्रीटमेंट कराया हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

गुलाबी निखार पाने के लिए चेहर पर लगाएं गुलाब के फूल, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer