गंदे हाथों से ज्यादा नुकसानदेह है ठीक से हाथ ना धोना

हाथ धोने की आदत आपको हमेशा सेहतमंद रखती है लेकिन हाथों को सिर्फ धोना ही नहीं सही प्रकार से धोना बहुत जरूरी है। हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि ठीक से हाथ न धोना, गंदे हाथों से ज्यादा नुकसानदेह है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गंदे हाथों से ज्यादा नुकसानदेह है ठीक से हाथ ना धोना


Handwashठीक से हाथ न धोना, गंदे हाथों से ज्यादा नुकसानदेह है, क्योंकि इससे जीवाणुओं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और वे ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने अपने अध्ययन के बाद यह चेतावनी दी है। शोधकर्ताओं की सलाह है कि कम से कम 20 से 30 सेकेंड हाथ धोना चाहिए, जिससे जीवाणु खत्म हो सकें।

शोधकर्ताओं के मुताबिक जीवाणुरोधी साबुन अस्पताल में प्रभावी हैं। वहां लोगों को इसके इस्तेमाल का तरीका मालूम है। इसके विपरीत घरों में इसका या तो कम या कोई फायदा नहीं हो रहा है क्योंकि ज्यादातर लोग सिर्फ छह सेकेंड ही हाथ धोते हैं।

इतने समय में यह जीवाणुओं को खत्म नहीं कर पाता है। बार-बार गलत तरीके से हाथ धोने पर इन जीवाणुओं की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है और फिर इन साबुन में मौजूद जीवाणुरोधी रसायन इन पर असर ही नहीं करते हैं। बाद में इन जीवाणुओं से होने वाले संक्रमणों का इलाज भी मुश्किल हो जाता है। वहीं इन साबुनों में मौजूद रसायन ट्राइक्लोरोकार्बन (टीसीसी) और ट्राइक्लोसान (टीसीएस) मनुष्य के हार्मोन तंत्र को भी बिगाड़ देते हैं। इन रसायनों का इस्तेमाल टूथपेस्ट में भी होता है। इंवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है।

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

गंदे दांत भी बन सकते हैं कैंसर का ख़तरा !

Disclaimer