कोरोना के बीच तेजी से फैल रहा है कैंडिडा ऑरिस फंगल इंफेक्शन, बन रहा है कान के संक्रमण का कारण

Candida Auris Fungal Infections: इस फंगल इंफेक्शन के कारण अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना के बीच तेजी से फैल रहा है कैंडिडा ऑरिस फंगल इंफेक्शन, बन रहा है कान के संक्रमण का कारण


Candida Auris Fungal Infections Symptoms in Hindi: दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक घातक फंगल इंफेक्शन ने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है। इस फंगल इंफेक्शन का नाम कैंडिडा ऑरिस बताया जा रहा है। इस घातक फंगल इंफेक्शन के मामले अमेरिका में बढ़ रहे हैं। फंगल पर नजर रखने वाले यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कैंडिडा ऑरिस की जानकारी दी है। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंडिडा ऑरिस फंगल इंफेक्शन से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। यह फंगल इंफेक्शन उन लोगों को जल्दी चपेट में लेता है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। 

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कैंडिडा फंगल के कारण 2020 में 756 लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन 2021 में इस फंगल से 1471 लोग संक्रमित हुए। वहीं, 2023 में इस फंगल इंफेक्शन से संक्रमित मरीजों की संख्या कहीज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है। सीडीसी के मुताबिक, कैंडिडा ऑरिस फंगल इंफेक्शन का पहला मामला 2009 में जापान में सामने आया था। इसके बाद 2013 में इस इंफेक्शन के मामले अमेरिका में सामने आए और 2021 तक इसने पूरे दुनिया को ही अपनी चपेट में ले लिया। अमेरिका में बढ़ते इस फंगल इंफेक्शन के मामलों के बीच आशंका जताई जा रही है कि ये दुनियाभर में फैल सकता है। 

इसे भी पढ़ेंः बच्चों में Blood Cancer होने पर दिखते हैं ये 12 लक्षण, एक्सपर्ट से जानें बचाव के टिप्स

Candida-Auris-Fungal-Infections

कैंडिडा ऑरिस फंगल इंफेक्शन कैसे फैलता है? - How does Candida Auris Fungus spread?

येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में संक्रमण रोकथाम के एसोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. स्कॉट रॉबर्ट्स ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि कैंडिडा ऑरिस फंगल किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और दूषित सतह, वस्तु व अन्य सामान को छूने से फैलता है। 

इसे भी पढ़ेंः H3N2 Influenza Death: इस राज्य में H3N2 वायरस से मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया किसे है ज्यादा खतरा

कैंडिडा ऑरिस फंगल इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं? -  Candida Auris Fungal Infections Symptoms

सीडीसी के मुताबिक, कैंडिडा ऑरिस से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को बुखार के साथ कंपकपी होती है। साथ ही, यह फंगल घाव और कान के संक्रमण का भी कारण बन सकता है। सीडीसी ने कैंडिडा ऑरिस फंगल इंफेक्शन से 30 से 60 फीसदी मरीजों की मौत की आशंका जताई है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है यह फंगल इंफेक्शन कई अन्य इंफेक्शन और बीमारियों का कारण बन सकता है।

Candida-Auris-Fungal-Infections-t

कैंडिडा ऑरिस फंगल इन्फेक्शन का इलाज क्या है?

सीडीसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कैंडिडा ऑरिस फंगल इन्फेक्शन का इलाज सिर्फ एंटीबायोटिक के जरिए ही किया जा रहा है। कुछ मामलों में एंटीबायोटिक खाने से भी मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाता है, ऐसे में खून और मल की जांच की जाती है। कैंडिडा ऑरिस फंगल इंफेक्शन यूरिन और श्वास के नमूनों में भी ये पाया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह ब्लैडर को संक्रमित कर सकता है या नहीं। 

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

फिर से डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में आये 1300 मामले, बरतें ये सावधानी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version