Doctor Verified

बारिश में पैरों की उंगलियों में रहती है खुजली और जलन! फूट फंगल इंफेक्शन का हो सकते हैं लक्षण, न करें नजरअंदाज

बरसात के मौसम में गीले जूते पहनने या गंदे पानी के कारण पैरों में फंगल इंफेक्शन होना आम बात है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पैरों में फंगल इंफेक्शन होने के क्या लक्षण हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
बारिश में पैरों की उंगलियों में रहती है खुजली और जलन! फूट फंगल इंफेक्शन का हो सकते हैं लक्षण, न करें नजरअंदाज


बारिश का मौसम भले ही सुकून देता है। लेकिन, अपने साथ कई बीमारियां और समस्याओं को भी साथ लाता है। इस मौसम में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। खासकर नंगे पैर चलने या गीले जूते पहनने के कारण पैरों में फंगल इंफेक्शन बढ़ने का जोखिम बढ़ जाता है। बारिश के पानी और नमी के कारण आपके पैरों की स्किन बहुत ज्यादा मुलायम हो जाती है, जिस कारण इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानते हैं कि पैरों में फंगल इंफेक्शन होने पर क्या लक्षण नजर आते हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए?

पैरों में फंगल इंफेक्शन के लक्षण - Fungal Infection Symptoms in Feet in Hindi

पैरों में फंगल इंफेक्शन होना बरसात के मौसम में एक आम समस्या है, लेकिन इसके लक्षणों को पहचानकर आप इसे बढ़ने से रोक सकते हैं और सही इलाज पा सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं पैरों में फंगल इंफेक्शन के क्या लक्षण हैं-

1. लाल चकत्ते पड़ना

मानसून में पैरों में फंगल इंफेक्शन होने पर स्किन पर, खासकर पैरों की उंगलियों के बीच या तलवों पर नमी और गर्मी के कारण लाल चकत्ते पड़ सकते हैं। यह अक्सर लाल रंग के और गोल आकार के होते है, जो रिंग वर्म की तरह दिखते हैं।

इसे भी पढ़ें: मानसून में शिशुओं को फंगल इंफेक्शन क्यों होता है? डॉक्टर से जानें 5 कारण

2. तेज खुजली होना

मानसून में पैरों की उंगली में तेज खुजली होना भी फंगल इंफेक्शन का लक्षण होता है, जो पैरों के उंगलियों के बीच बहुत ज्यादा होती है, जिसे कंट्रोल करना मुश्किल होता है। इससे खरोंचने का मन कर सकता है और खुजलाने पर ज्यादा बढ़ सकता है।

3. त्वचा का फटना

बरसात के मौसम में गंदे पानी के कारण पैरों में फंगल इंफेक्शन होने पर इंफेक्टेड स्किन पर दरार पड़ सकती है, खासकर उंगलियों के बीच और तलवों के बीच में। इतना ही नहीं प्रभावित स्किन पर सफेद पपड़ी या सफेद परत भी पड़ सकती है, जो पपड़ी के रूप में निकलती है।

Foot-fungal-infection-symptoms

4. प्रभावित स्किन से बदबू आना

बरसात के मौसम में गर्म और नम वातावरण के कारण फंगस या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण आपके पैरों में संक्रमण के कारण प्रभावित स्किन से बदबू की समस्या हो सकती है।

5. मोटे और पीले नाखून होना

फंगल इंफेक्शन का असर आपके नाखूनों पर भी पड़ सकता है। फंगल संक्रमण के कारण आपके पैरों की उंगलियों के नाखून मोटे और पीले रंग के हो सकते हैं, जिसे ओनिकोमाइकोसिस कहा जाता है। यह इंफेक्शन अक्सर बरसात के मौसम में नमी और इंफेक्शन के कारण होते हैं।

इसे भी पढ़ें: फंगल इंफेक्शन होने पर क्या करें और क्या नहीं? जानें स्किन केयर एक्सपर्ट से

6. दर्द

बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन के कारण जब आपकी स्किन फटती है तो सबसे ज्यादा आपके पैरों की उंगलियों के नाखून प्रभावित होते हैं। फंगल इंफेक्शन के कारण पैरों की उंगलियों पर असर पड़ने से आपको बहुत ज्यादा दर्द और जलन की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, फफोले और खुजली के कारण भी दर्द की समस्या बढ़ सकती है।

निष्कर्ष

मानसून में पैरों में फंगल इंफेक्शन होने की समस्या आम है, क्योंकि इस सीजन में नमी, पसीना और बंद जूते संक्रमण की समस्या को बढ़ा देते हैं। ऐसे में आप इंफेक्शन के लक्षणों को पहचान कर इसका सही इलाज करवा सकते हैं या इसे बढ़ने से रोका जा सकता है।
Image Credit: Freepik 

Read Next

नींद की कमी से सिर्फ थकान नहीं, ये 5 अंग हो सकते हैं बुरी तरह प्रभावित

Disclaimer

TAGS