Doctor Verified

क्या नॉर्मल डिलीवरी के बाद टैम्पोन का इस्तेमाल कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें

नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, लेकिन क्या इसके बाद टैम्पोन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या नॉर्मल डिलीवरी के बाद टैम्पोन का इस्तेमाल कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें


Can We Use Tampons After Normal Delivery In Hindi: नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिलाओं को कई शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरना पड़ता है। इसके कारण महिलाओं को कई तरह की परेशानियां होती हैं। ऐसे में डिलीवरी के बाद अक्सर महिलाओं के मन में बहुत से सवाल आते हैं, जिसमें से एक सवाल यह उठता है कि नॉर्मल डिलीवरी बाद टैम्पोन का इस्तेमाल किया जा सकता है? और टैम्पोन का इस्तेमाल दोबारा कब से किया जा सकता है? ऐसे में आइए स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मनन गुप्ता (Gynecologist And Obstetrician Dr. Manan Gupta) से जानें क्या नॉर्मल डिलीवरी के बाद टैम्पोन का इस्तेमाल कर सकते हैं?

क्या नॉर्मल डिलीवरी के बाद टैम्पोन का इस्तेमाल कर सकते हैं? - Can We Use Tampons After Normal Delivery?

डॉ. मनन गुप्ताके अनुसार, वेजाइना में टैम्पोन के अलावा कुछ भी डालने से पहले शरीर को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देना बेहद जरूरी है। डिलीवरी के बाद कम से कम 6 हफ्तों तक या जब तक डॉक्टर आपके पूरी तरह से स्वस्थ होने की पुष्टि न करें, तब तक टैम्पोन्स का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: क्या टैम्पोन पहनकर टॉयलेट जाना हाइजीनिक है? जानें डॉक्टर की क्या है राय

can we use tampons after normal delivery in hindi 1

महिलाओं को 6 हफ्तों के लिए क्यों रुकना चाहिए? - Why Should Women Wait For 6 Weeks?

डॉ. मनन के अनुसार, डिलीवरी के बाद भी गर्भाशय में सिकुड़ रहा होता है और डिलीवरी के दौरान हुई किसी भी तरह की चीर-फाड़ या एपिसियोटोमी से वेजाइना के टिश्यूज रिपेयर हो रहे होते हैं। डिलीवरी के बाद वेजाइना के ठीक होने या पहले वाली स्थिति में आने में समय लगता है। ऐसे में टैम्पोन्स का बहुत जल्दी इस्तेमाल करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है और नेचुरल हीलिंग प्रोसेस में रुकावट आ सकती है। ऐसे में नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिलाओं को टैम्पोन्स का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के साथ ही करना चाहिए और इसका जल्दी इस्तेमाल करने से बचें।

इसे भी पढ़ें: पोस्टपार्टम रिकवरी के लिए खाएं ये 5 तरह के लड्डू, एक्सपर्ट से जानें

जल्दी टैम्पोन का इस्तेमाल करने से होने वाले खतरे - Risks Of Using Tampons Early After Delivery In Hindi

- नॉर्मल डिलीवरी के बाद जल्दी टैम्पोन का इस्तेमाल करने से वजाइना में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। जिसके कारण योनि के टिश्यूज के कमजोर हो जाते हैं, जिसके कारण बैक्टीरिया के आसानी से अंदर जाने, इंफेक्शन को बढ़ावा मिलने और खुजली होने की समस्या हो सकती हैं।

- डिलीवरी के थोड़े समय बाद ही टैम्पोन का इस्तेमाल करने से दर्द होने, जलन होने या असहज महसूस हो सकता है।

- डिलीवरी के बाद गर्भाशय के टिश्यूज को रिपेयर होने में समय लगता है। ऐसे में जल्दी टैम्पोन का इस्तेमाल करने से डिलीवरी के होने वाले घाव को भरने में समय लग सकता है।

- नॉर्मल डिलीवरी के बाद जल्दी टैम्पोन का इस्तेमाल करने से ये बैक्टीरिया को अंदर रोक सकते हैं या लोचिया के नेचुरल निकास में बाधा डाल सकता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग को सुरक्षित तरीके से मैनेज करने के टिप्स - Tips To Manage Bleeding Safely After Delivery Or Postpartum Bleeding In Hindi

पोस्टपार्टम ब्लीडिंग, जिसे लोचिया कहा जाता है। इसके लिए महिलाओं को सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, किसी भी तरह की स्मेल या इंफेक्शन से बचने के लिए प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

टैम्पोन्स का इस्तेमाल कब से शुरू करें? When Should I Start Using Tampons?

डिलीवरी के बाद डॉक्टर की सलाह के बाद, सहज महसूस होने पर ही टैम्पोन का इस्तेमाल फिर से शुरू किया जा सकता है। ध्यान रहे, रिकवरी के दौरान साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और शारीरिक स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें।

निष्कर्ष

डिलीवरी के बाद टैम्पोन्स का इस्तेमाल कम से कम 6 हफ्तों बाद तक या जब तक डॉक्टर आपके पूरी तरह से स्वस्थ होने की पुष्टि न करें, तब तक इसके इस्तेमाल से बचें। टिश्यूज की रिकवरी से पहले टैम्पोन का इस्तेमाल करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ने, दर्द, जलन या असहज महसूस होने, घाव के भरने में देरी होने या लोचिया के नेचुरल निकास में परेशानी हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह के साथ ही टैम्पोन्स का इस्तेमाल करें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • टैम्पोन पहनना कब तक ठीक है?

    टैम्पोन को महिलाएं पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल करती हैं। इसका इस्तेमाल 1 बार में 4 से 8 घंटे तक के लिए किया जा सकता है। इसके बाद इसको नियमित रूप से बदलें। इसको ज्यादा लंबे समय तक न लगाएं।
  • टैम्पोन पहनते समय क्या नहीं करना चाहिए?

    टैम्पोन पहनते समय हाथों को अच्छे से साफ रखें, इसको पहनने के लिए गंदे हाथों का इस्तेमाल न करें, लंबे समय तक एक ही टैम्पोन को न पहनें, इसको सही तरीके से पहनें और सही आकार का टैम्पोन चुनें। ऐसा न करने से महिलाओं को असहज महसूस हो सकता है।
  • नॉर्मल डिलीवरी कैसे होती है?

    नॉर्मल डिलीवरी की शुरुआत प्रसव के दर्द के साथ होती है, जब महिलाओं के गर्भाशय में संकुचन होती है, जिसके बाद शिशु गर्भाशय के नीचे आने पर पेल्विक एरिया पर अधिक दबाव पड़ता है, जिसके बाद बच्चे का जन्म होता है। नॉर्मल डिलीवरी की अवधि 8 से 13 घंटे या इससे अधिक भी हो सकती हैं। 

 

 

 

Read Next

लड़कियों की इन 2 स्वास्थ्य समस्याओं का हल है बादाम दूध, एक्सपर्ट ने खुद बताए हैं इसे पीने के फायदे

Disclaimer

TAGS