Can Sneezing In Pregnancy Harm Baby In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर और मानसिक स्थिति में कई तरह के बदलाव होते हैं। इस समय पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं के मन में प्रेग्नेंसी और बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के प्रश्न उठते हैं। प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अपने शरीर में होने वाले सभी छोटे बड़े बदलावों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इस समय एक्सपर्ट्स और डॉक्टर महिलाओं को कई सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं। ऐसे में महिलाओं को चलने और बैठने के तरीकों में भी बदलाव आते हैं। माना जाता है कि इस समय महिला के शरीर में होने वाले बदलावों का असर बच्चे पर भी पड़ता है। यही वजह है कि डॉक्टर्स महिलाओं को हेल्दी डाइट और हाइजिन डाइट लेने की बात कहते हैं। इस दौरान कई महिलाएं इस बात से चिंतित हो जाती है कि क्या उनके बार-बार छिंकने से बच्चे पर कोई बुरा असर पड़ सकता है। इस लेख में साईं पॉलिक्लीनिक की सीनियर गाइनाक्लॉजिस्ट डॉक्टर विभा बंसल से जानते हैं कि क्या गर्भावस्था में तेजी से छींकने पर बच्चे पर कोई असर पड़ सकता है?
क्या छींकने से गर्भ में पल रहे बच्चे को खतरा है? - Can Sneezing During Pregnancy Affect The Baby In Hindi
हर व्यक्ति को छींक आती है, यह हमारे शरीर की एक सामान्य प्रक्रिया है। जब हमारी नाक में धूल या मिट्टी से इंफेक्शन होने की संभावना होती है तो छींक के जरिए संक्रमण फैलाने का कारण बनने वाले धूल या अन्य कण आसानी से बाहर निकल जाते हैं। गर्भावस्था में हार्मोनल बदलावों के कारण नाक की परत में सूजन आ सकती है, इसको "गर्भावस्था राइनाइटिस" कहा जाता है। इस स्थिति में नाक बंद रहना, लगातार छींक आना और नाक से पानी बहना आम लक्षण माना जाता है। सामान्य रूप से छींकना गर्भ में पलने वाले बच्चे के लिए किसी भी तरह का कोई जोखिम उत्पन्न नहीं करता है। प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चा मां के पेट में एम्नियोटिक फ्लूयड से कवर होता है, यह फ्लूयड बच्चे को बाहरी झटके या दबाव से बचाव करता है। हालांकि, मां के छींकने पर महिला के अंदुरुनी हिस्सों पर दबाव उत्पन्न हो सकता है, लेकिन यह इतना अधिक नहीं होता है कि बच्चे को किसी तरह की कोई परेशानी हो।
प्रेग्नेंसी में छींक आने के क्या कारण हो सकते हैं? - What are the causes of sneezing during pregnancy?
प्रेग्नेंसी राइनाइटिस (Pregnancy rhinitis)
प्रेग्नेंसी में होने वाले बदलावों के कारण ज्यादातर महिलाओं को नाक बंद रहने की समस्या हो सकती है। इस समस्या को प्रेग्नेंसी राइनाइटिस के नाम से जाना जाता है। इसमें महिलाओं को नाक बंद रहना, नाक में हमेशा म्यूकस भरा महसूस करना और बार-बार छींक आने के लक्षण महसूस हो सकते हैं।
एलर्जी - Allergy
जिन महिलाओं को अक्सर एलर्जी का सामना करना पड़ता है, उनको प्रेग्नेंसी में एलर्जी की वजह से बार-बार छींक आने की समस्या हो सकती है। मौसम में बदलाव या किसी तरह के खाने से होने वाली एलर्जी में यह लक्षण उभर सकते हैं।
कमजोर इम्यूनिटी पावर - Weak Immune Power
प्रेग्नेंसी के दौरान जिन महिलाओं की इम्युनिटी कमजोर होती है, उनकों सर्दी, फ्लू और अन्य बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की संभावना अधिक होती है। इन समस्याओं में प्रेग्नेंसी के दौरान में महिलाओं को छींक आने की परेशानी हो सकती है।
किन परिस्थितियों में सावधानी बरतनी चाहिए? - In what situation should caution be taken during pregnancy?
- हालांकि सामान्य छींकने से कोई समस्या नहीं होती, लेकिन कुछ विशेष स्थितियों में सतर्क रहना आवश्यक होता है। आगे जानते हैं इनके बारे में।
- यदि छींकते समय या छींकने के बाद पेट में तीव्र दर्द महसूस हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- अगर छींक बहुत अधिक और लगातार आ रही हो, तो यह किसी एलर्जी, वायरल संक्रमण या नाक की समस्या का संकेत हो सकता है।
- यदि गर्भवती महिला को पहले से ही गर्भपात, प्री-टर्म लेबर (समय से पहले प्रसव) या अन्य समस्याओं का जोखिम रहा हो, तो विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
छींक को कम करने के उपाय - Prevention Tips Of Sneezing During Pregnancy In Hindi
- अपने घर को साफ-सुथरा रखें और ऐसी जगह से बचें जहां धूल, परागकण या धुआं हो।
- सलाइन नोज स्प्रे का उपयोग करें ताकि नाक में सूखापन न हो और जलन कम हो।
- इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें, जिससे संक्रमण से बचाव हो सके।
- शरीर को हाइड्रेटेड रखने से नाक की झिल्ली में सूखापन नहीं होगा और छींकने की संभावना कम होगी।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें एक्सपर्ट से
Does sneezing while pregnant hurt the baby: गर्भावस्था के दौरान छींकना आम बात है और इससे गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए कोई खतरा नहीं है। हालांकि, अगर छींक के साथ आपको कुछ असामान्य लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। गर्भावस्था में हर छोटी बड़ी बातों पर ध्यान रखना जरूरी होता है। इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बच्चे और मां के लिए जोखिम कारक बन सकती है।
FAQ
प्रेगनेंसी में जोर से छींकने से क्या होता है?
गर्भावस्था के किसी भी चरण में छींकने से आपके शिशु को कोई खतरा नहीं होता। हालांकि, छींकना किसी बीमारी या रोग का लक्षण हो सकता है, जैसे कि फ्लू या अस्थमा आदि।क्या खांसी गर्भ में बच्चे को प्रभावित कर सकती है?
नहीं, आमतौर पर खांसी से गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान नहीं होता है। खांसी एक सामान्य लक्षण है और बच्चे को इससे कोई खतरा नहीं होता है।गर्भावस्था में ज्यादा छींक आने पर क्या करना चाहिए?
प्रेग्नेंसी में ज्यादा छींक आना आम बात है, खासकर प्रेगनेंसी राइनाइटिस की वजह से यह समस्या हो सकती है। इससे निपटने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती हैं, जैसे कि नाक खोलने के लिए भाप लेना, एयर प्युरिफायर का इस्तेमाल करना, और छींकते समय पेट को हाथ से सपोर्ट देना।