-1762059142650.webp)
Can Music Therapy Help With Alzheimer In Hindi: कई लोग अल्जाइमर की समस्या से पीड़ित रहते हैं। अल्जाइमर ब्रेन से जुड़ी एक बीमारी है, जो धीरे-धीरे, याददाश्त को प्रभावित होने लगती है, सोचने और समझने की क्षमता प्रभावित होती है। ऐसे में अल्जाइमर की स्थिति में व्यक्ति को कई तरह के उपाय बताए जाते हैं, लेकिन क्या म्यूजिक थेरेपी अल्जाइमर के लिए फायदेमंद हो सकती है? बता दें, गाना सुनने से ब्रेन को रिलैक्स करने में मदद मिलती है। ऐसे में आइए नई दिल्ली और फोर्टिस हेल्थकेयर के वेद बाल एवं किशोर विकासात्मक-व्यवहार क्लिनिक के बाल एवं किशोर तथा फोरेंसिक मनोचिकित्सक डॉ. आस्तिक जोशी (Dr. Astik Joshi, Child & Adolescent, and Forensic Psychiatrist, Veda Child & Adolescent Developmental-Behavioural Clinic, New Delhi and Fortis Healthcare) से जानें म्यूजिक थेरेपी कैसे अल्जाइमर ठीक करने में मदद कर सकती है?
क्या म्यूजिक थेरेपी अल्जाइमर के लिए फायदेमंद है? - Is Music Therapy Beneficial For Alzheimer's?
डॉक्टर के अनुसार, म्यूजिक थेरेपी अल्जाइमर के मरीजों के लिए फायदेमंद है। इससे अल्जाइमर के मरीज की याददाश्त को बेहतर करने, मूड को बेहतर करने, संचार को बढ़ावा देने, चिंता और एंग्जायटी को कम करने में मदद मिलती है। म्यूजिक थेरेपी मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, म्यूजिक से याददाश्त को बेहतर बनाए रखने में सहायक हो सकती है। इससे अल्जाइमर के मरीजों को मूड में सुधार करने, स्ट्रेस कम करने, डिप्रेशर को कम करने, सोचने की क्षमता को बढ़ावा देने, म्यूजिक से जुड़ी यादों को बेहतर करने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या शुरुआती स्टेज के अल्जाइमर को लाइफस्टाइल में बदलाव से ठीक किया जा सकता है? डॉक्टर से जानें
-1762061307348.jpg)
म्यूजिक थेरेपी से अल्जाइमर को मिलने वाले फायदे - Benefits Of Music Therapy For Alzheimer's In Hindi
म्यूजिक थेरेपी अल्जाइमर के मरीजों के लिए फायदेमंद है, साथ ही, इससे याददाश्त को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है। गानें सुनना मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में सहायक होता है।
याददाश्त को बेहतर करे
अल्जाइमर के मरीजों का म्यूजिक थेरेपी का सहारा लेने से उनकी याददाश्त को बेहतर बनाए रखने, गानें या धुन से जुड़ी यादों को बेहतर करने, ब्रेन को एक्टिव करने, ब्रेन के कार्यों को बेहतर करने और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है, ये स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।
कम्यूनिकेशन को दे बढ़ावा
म्यूजिक थेरेपी का सहारा लेने से अल्जाइमर के मरीजों को कम्यूनिकेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। इससे व्यक्ति की भावनात्मक विचारों में सुधार करने और इससे ब्रेन के कार्यों को बेहतर करने में भी मदद मिलती है।
मूड को करे बेहतर
अगर अल्जाइमर के मरीज म्यूजिक थेरेपी लेते हैं, तो उनके ब्रेन के कार्यों को बेहतर करने और ब्रेन को एक्टिव करने में मदद मिलती है, जिससे व्यक्ति के मूड को बेहतर करने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 02, 2025 13:02 IST
Published By : Priyanka Sharma