Can Lung Problems Cause Bad Breath In Hindi: अक्सर कई लोग मुंह से बदबू आने की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण कई बार व्यक्ति लोगों के साथ बैठने से भी बचने लगते हैं। मुंह से बदबू आने की समस्या को अक्सर ओरल हेल्थ या मुंह की साफ-सफाई से जोड़ा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है मुंह से बदबू आना लंग्स से जुड़ी समस्या या अन्य किसी गंभीर समस्या के कारण भी हो सकता है। ऐसे में आइए वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल के निदेशक-पल्मोनोलॉजी डॉ. शारदा जोशी (Dr.Sharda Joshi, Director-Pulmonology, Max Hospital, Vaishali) से जानें क्या लंग्स की समस्या से मुंह में बदबू आती है?
क्या लंग्स की समस्या से मुंह में बदबू आती है? - Does Lung Problem Cause Bad Breath?
डॉ. शारदा जोशी के अनुसार, सांसों की बदबू जिसको मेडिकल भाषा में हैलिटोसिस के नाम से जाना जाता है। यह एक आम समस्या है, लेकिन यह लंग्स से जुड़ी समस्या के कारण भी हो सकती है। कई बार यह लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लक्षणों के कारण भी हो सकती है। बता दें, लंग कैंसर के कारण लंग्स में मौजूद नेक्रोटिक (डेड) टिश्यूज होते हैं। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, वैसे-वैसे लंग्स में सेल्स डेड हो जाते हैं और संक्रमण का कारण बनते हैं, जिससे दुर्गंध वाले यौगिक तत्व बनते हैं, जो सांस के साथ बाहर निकलते हैं। ये वाष्पशील कार्बनिक यौगिक ((volatile organic compounds (VOCs)) सांसों में एक अलग तरह की गंध पैदा कर सकते हैं।
All Images Credit- Freepik